रेनॉ-निसान भारत में 600 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी, 6 नए मॉडल पेश करेगी

By : hashtagu, Last Updated : February 13, 2023 | 2:15 pm

चेन्नई, 13 फरवरी (आईएएनएस)| रेनॉ-निसान (Renault Nissan) गठजोड़ भारत में ईवी सहित और अधिक मॉडल बनाने के लिए अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) में 600 मिलियन डॉलर या 5,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। रेनॉ-निसान गठबंधन ने नए निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

नए निवेश की घोषणा करते हुए निसान मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी अश्वनी गुप्ता ने कहा कि गठबंधन नई परियोजनाओं में 600 मिलियन डॉलर या 5,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

उन्होंने कहा कि नए निवेश से महिंद्रा वल्र्ड सिटी में रेनॉ निसान आरएंडडी में 2,000 नौकरियां पैदा होंगी।

गुप्ता ने यह भी कहा कि गठबंधन का भारत में विनिर्माण संयुक्त उद्यम रेनॉ-निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्लांट यहां पास है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित छह नए मॉडल पेश करेगा।

गुप्ता ने यह भी कहा कि निर्यात बाजारों के लिए लेफ्ट हैंड ड्राइव सहित मॉडल मैग्नाइट में अतिरिक्त निवेश किया जाएगा।

नए निवेश से कार संयंत्र का उपयोग 80 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।

गुप्ता के मुताबिक, 2025 तक पूरा प्लांट अक्षय ऊर्जा से संचालित होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों साझेदार यहां अपनी शेयरधारिता का पुनर्गठन कर रहे हैं।