कई नई गाड़ियां लाने की तैयारी कर रही है स्कोडा
By : hashtagu, Last Updated : April 28, 2023 | 12:57 pm
स्कोडा के चेयरमैन कालुस ज़ेल्मर ने बताया कि स्कोडा ऑटो टिकाऊ, इलेक्ट्रिक और पर्सनल मोबिलिटी की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रही है. हम अपने नए और दमदार आईसीई और हाइब्रिड मॉडल्स में विस्तार के साथ, हम दुनिया भर में अपने मौजूदा और नए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.
स्कोडा की नयी मॉडल्स
कंपनी ने अपनी आने वाली चार इलेक्ट्रिक कारों के क्ले मॉडल को पेश किया है. इसमें एक 4.1 मीटर लंबी छोटी बोर्न ईवी, एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, ऑक्टेविया पर बेस्ड एक कॉम्बी व्हीकल और एक 4.9 मीटर लंबी एमपीवी शामिल है. स्कोडा की नई छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम Elroq हो सकता है, जो ग्लोबल मार्केट में कंपनी के Karoq का इलेक्ट्रिक रिप्लेसमेंट होगी.