कई नई गाड़ियां लाने की तैयारी कर रही है स्कोडा

स्कोडा के चेयरमैन कालुस ज़ेल्मर ने बताया कि स्कोडा ऑटो टिकाऊ, इलेक्ट्रिक और पर्सनल मोबिलिटी की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रही है.

  • Written By:
  • Publish Date - April 28, 2023 / 12:57 PM IST

स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने घोषणा की है कि वह छह नए ऑल-इलेक्ट्रिक वाहनों को 2026 तक पेश करने वाली है. इसमें दो इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक इलेक्ट्रिक एमपीवी और एक इलेक्ट्रिक वैगन के साथ दो अपडेट किए गए Enyaq iV मॉडल शामिल होंगे. कंपनी के अनुसार 2025 तक € 25,000 (यानि लगभग 22.5 लाख रुपये) तक के बजट में बाजार में छोटी किफायती ईवी लाने की योजना पर काम कर रही है.

स्कोडा के चेयरमैन कालुस ज़ेल्मर ने बताया कि स्कोडा ऑटो टिकाऊ, इलेक्ट्रिक और पर्सनल मोबिलिटी की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रही है. हम अपने नए और दमदार आईसीई और हाइब्रिड मॉडल्स में विस्तार के साथ, हम दुनिया भर में अपने मौजूदा और नए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.

स्कोडा की नयी मॉडल्स

कंपनी ने अपनी आने वाली चार इलेक्ट्रिक कारों के क्ले मॉडल को पेश किया है. इसमें एक 4.1 मीटर लंबी छोटी बोर्न ईवी, एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, ऑक्टेविया पर बेस्ड एक कॉम्बी व्हीकल और एक 4.9 मीटर लंबी एमपीवी शामिल है. स्कोडा की नई छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम Elroq हो सकता है, जो ग्लोबल मार्केट में कंपनी के Karoq का इलेक्ट्रिक रिप्लेसमेंट होगी.