मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी बेहतरीन कीमत वाली कारों के लिए जानी जाती है. मारुति (Maruti) की अधिकतर कारें अपने बेहतरीन माइलेज और कम कीमत की वजह से काफी ज्यादा फेमस हो जाती हैं. इनमें से एक कार मारुति की SUV ब्रेजा (Maruti Brezza) है. ये कार SUV सेगमेंट की कारों में अपनी जगह बनाने में सफल रही है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरियंट की कीमत 14 लाख रुपए तक (एक्स-शोरूम) पहुंच जाती है. लेकिन यदि आपको इस कार की कीमत में एक फुल साइज वाली महिंद्रा की लेटेस्ट SUV मिल जाए तो फिर आपके लिए ये डील कैसी रहेगी.
मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) की कीमत में आप महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700) जैसी दमदार SUV खरीद सकते हैं. अब ये कैसे होगा और इसके लिए क्या करना होगा, इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं..इसके लिए बहुत कुछ करना नहीं है बल्कि सिर्फ दिमाग को थोड़ा सा इधर से उधर घुमाना है. दरअसल मारुति ब्रेजा के टॉप वेरिएंट की कीमत 13.96 लाख रुपए एक्स शोरूम है और वहीं XUV 700 के बेस वेरिएंट MX की कीमत 13.45 लाख रुपए है.
शायद आपने ध्यान न दिया हो लेकिन हम आपको बता दें कि महिंद्रा अपनी इस कार का 7 सीटर वैरिएंट के अलावा 5 सीटर वैरिएंट भी बेचती है. 5 सीटर वैरिएंट कंपनी कई ट्रिम्स में बेचती है. XUV 700 के AX5 ट्रिम्स के पेट्रोल मॉडल के 5 सीटर और 7 सीटर की कीमत का अंतर देखें तो दोनों में लगभग 60 हजार रुपये से ज्यादा का अंतर है. AX5 पेट्रोल का 5 सीटर मॉडल जहां 17,28,900 लाख का है वहीं इसी वैरिएंट का 7-सीटर मॉडल 17,93,900 लाख का है. इस कार के 5 सीटर वेरिएंट का मुकाबला MG Hector,Tata Harrier, और Hyundai Creta जैसी कारों के साथ है. 5 सीटर वैरिएंट 7 सीटर वाले वैरिएंट के मुकाबले थोड़ा सस्ता भी पड़ता है.
बात करें इंजन और पावर की इस वेरिएंट में आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल (200PS और 380Nm) और 2.2 लीटर डीजल इंजन (185PS और 450Nm) दोनों ही विकल्प मिलते हैं. हालांकि डीजल इंजन ऑप्शन अगर आप खरीदते हैं तो 13.96 लाख रुपए की कीमत आपको चुकानी होगी.