नई दिल्ली।Red Fort blast मामले में जांच एजेंसियां तीसरे वाहन की खोज में जुटी हैं, जो संदिग्धों से जुड़ा होने का शक है। सोमवार शाम लाल किले (Red Fort) के पास हुई White Hyundai i20 बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा घायल हुए थे।
जांच के दौरान दूसरा वाहन, Red Ford EcoSport, फरिदाबाद (Faridabad) में ट्रेस किया गया। लेकिन तीसरी गाड़ी, शक के अनुसार Maruti Brezza, अभी तक नहीं मिली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह तीसरी गाड़ी आरोपी द्वारा सर्वेक्षण (reconnaissance) या भागने (escape) के लिए इस्तेमाल की गई हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और आसपास के राज्यों में टीमों द्वारा तलाश जारी है।
जांच एजेंसियां हर पहलू पर ध्यान दे रही हैं ताकि सभी संदिग्धों और उनके जुड़े वाहनों को ट्रेस किया जा सके और भविष्य में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।