छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण भी मारा गया

By : ira saxena, Last Updated : September 11, 2025 | 8:26 pm

रायपुर, 11 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले (Gariyabandh) के मैनपुर के जंगलों में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इनमें 1 करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है। मुठभेड़ अब भी जारी है।

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ, कोबरा और राज्य पुलिस के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर थे, तभी नक्सलियों से आमना-सामना हुआ और दोनों तरफ से भारी गोलीबारी शुरू हो गई।

एसपी निखिल राखेचा ने कहा कि जंगलों में नक्सलियों के शव देखे गए हैं, लेकिन आईईडी के खतरे के चलते रात में सर्च ऑपरेशन संभव नहीं है।

इससे पहले भी इसी साल 24 जनवरी को गरियाबंद में हुए ऑपरेशन में 16 नक्सली मारे गए थे, जिनमें कई बड़े इनामी नक्सली शामिल थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने की डेडलाइन दे चुके हैं। इसके बाद से बस्तर और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अभियान तेज हुए हैं। 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे, जबकि कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए थे।

सुरक्षाबलों के मुताबिक, नक्सलवाद के खिलाफ यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है।