छत्तीसगढ़ में 6 IPS अधिकारियों का तबादला, नई पोस्टिंग की लिस्ट जारी
By : dineshakula, Last Updated : September 11, 2025 | 11:18 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों (IPS offciers) के तबादले किए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 6 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
तबादले की सूची में पंकज चंद्रा, भावना पांडेय, विमल कुमार बैस, हरीश राठौर, राजश्री मिश्रा और श्वेता सिन्हा शामिल हैं। पंकज चंद्रा को कोरबा और विमल कुमार बैस को जांजगीर-चांपा भेजा गया है।
इससे पहले बुधवार को सरकार ने 58 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया था। तबादले में सहायक सेनानी, इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर, रेडियो इंस्पेक्टर, रक्षित इंस्पेक्टर और सीनियर रिपोर्टर कैडर से प्रमोशन पाए अफसर शामिल थे।





