कवासी लखमा के खिलाफ शराब घोटाले में 1100 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस चार्जशीट में कवासी लखमा की महत्वपूर्ण भूमिका का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - June 30, 2025 / 02:55 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) की रिमांड आज समाप्त हो रही है। रिमांड खत्म होने से पहले आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने विशेष अदालत में लखमा के खिलाफ 1100 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट और 66 पन्नों की समरी रिपोर्ट पेश की है। बताया जा रहा है कि यह EOW द्वारा दाखिल किया गया चौथा पूरक चालान है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस चार्जशीट में कवासी लखमा की महत्वपूर्ण भूमिका का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का शराब घोटाला सामने आया था, जिसमें तत्कालीन आबकारी मंत्री लखमा की संदिग्ध भूमिका जांच में पाई गई थी। इसी आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया और वे पिछले लगभग तीन महीनों से जेल में बंद हैं।

चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि लखमा की इस घोटाले में क्या भूमिका थी, किस तरह से अवैध रूप से पैसा अर्जित किया गया और उसे किस तरह अन्य स्थानों तक पहुंचाया गया। साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि इस पूरे सिंडीकेट में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

चार्जशीट को अंतिम रूप देने के बाद इसे उपसंचालक अभियोजन द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, कवासी लखमा, उनके पुत्र हरीश और अन्य करीबी लोगों के निवास स्थानों पर हुई छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्यों को भी चालान के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।