छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए 1219 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
By : hashtagu, Last Updated : October 31, 2023 | 12:02 pm
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 1219 अभ्यर्थियों ने 1985 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। द्वितीय चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल 1245 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। द्वितीय चरण के अभ्यर्थी दो नवम्बर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता और 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।
प्रथम तथा द्वितीय दोनों ही चरणों की मतगणना तीन दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए मतदान सात नवंबर को होना है। इस चरण में 20 विधानसभा सीटों में मतदान होगा।