नारायणपुर ‘SP’ पर हमले के 17 गिरफ्तार, जानें, वाक्या

दो समुदायों के बीच विवाद में (Narayanpur) नारायणपुर एसपी पर हमले के 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - January 7, 2023 / 08:36 PM IST

छत्तीसगढ़। दो समुदायों के बीच विवाद में (Narayanpur) नारायणपुर एसपी पर हमले के 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्होंने धर्मांतरण के विवाद में चर्च में तोड़फोड़ भी किया था। २ जनवरी के बाद इस मामले में पुलिस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित १७ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार (SP Sadanand Kumar) ने बताया कि नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर हुए अलग-अलग घटनाओं में शामिल अब तक कुल १७ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले जिले के एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में हुए ग्रामीणों से मारपीट मामले में पुलिस ने अब तक ६ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा बीते १ जनवरी को गोर्रा गांव में ग्रामीणों की बैठक के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया था।

भीड़ की पत्थरबाजी में घायल हुए थे एसपी

एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि इसके अलावा बीच बचाव करने गए एड़का थाना प्रभारी तुलेश्वर जोशी से भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस दौरान उनके सिर पर गहरी चोटें आई थीं. उन्होंने बताया कि २ जनवरी को नारायणपुर बंद के दौरान चर्च और विशेष समुदाय के घरों में तोड़फोड़ के आरोप में ११ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।