फिल्म ड्रीम गर्ल की स्टाइल में लड़की की आवाज निकालकर ठग लिए 21 लाख
By : madhukar dubey, Last Updated : November 28, 2024 | 5:17 pm
बिलासपुर-रायपुर। फिल्म ड्रीम गर्ल के नायक की तर्ज पर लड़की जैसी आवाज(Girlish voice on the lines of the hero of the film Dream Girl) निकालकर लोगों को ठगी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने फेसबुक पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर 21 लाख रुपए की ठगी करने वाले 3 युवकों (3 youths who cheated Rs 21 lakh by giving threats)को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फेसबुक में लड़की के नाम व फोटो से फर्जी आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को अपना शिकार बनाता था। एप्लीकेशन से लड़की की आवाज में बात भी करते था।
जानकारी के मुताबिक मुरली पटेल निवासी ग्राम पाली थाना जांजगीर को उनके फेसबुक आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट मिला। व्यक्ति ने उस आईडी से दोस्ती कर ली, जो फर्जी आईडी वाला लड़की की आवाज में बातचीत कर रहा था। दोनों के बीच लंबे समय तक संवाद होता रहा।
इस दौरान व्यक्ति से उनका अश्लील वीडियो मंगवाया गया। इसके बाद आरोपी ने उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करते हुए पैसे की मांग शुरू कर दी। आरोपी ने कई किस्तों में व्यक्ति से कुल 21 लाख रुपए उनके बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद भी आरोपी की ओर से लगातार पैसे की मांग की जा रही थी।
साइबर थाना में इस मामले में फर्जी आईडी धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रायगढ़ में दबिश दी और प्रीतम महंत, कामेश साव और हेमसागर पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक नग लैपटॉप 3 नग मोबाइल एवं ठगी के रकम से खरीदे गए घरेलू व सोने-चांदी के जेवरात को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: रायपुर : दूसरे की भूमि के नाम पर ठग लिए 72 लाख रुपए, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी