3 गौठानों ने लिखी ‘उत्कृष्ट कार्यों’ की कहानी! भूपेश ने किया पुरस्कृत
By : madhukar dubey, Last Updated : August 15, 2023 | 5:25 pm
पुरस्कृत गौठान प्रबंधन समितियों में राजनांदगांव जिले के ग्राम अमलीडीह, दुर्ग जिले के ग्राम चंदखुरी और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम हिर्री गौठान प्रबंधन समितियां शामिल हैं। गौरतलब है कि सुराजी गांव योजनांतर्गत गांव में बनाए गए गौठानों में पुशओं के डे-केयर के साथ-साथ गौठानों में स्व-सहायता समूहों के द्वारा वर्मी कपोस्ट निर्माण, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, सब्जी उत्पादन सहित विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। इन गौठानों का संचालन प्रबंधन, गौठान समिति एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: चिट्टी ने खोले ‘राहुल’ के मन के राज! लिखा-‘मेरी भारत माता’…