नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के 31 युवा ‘अमित शाह’ से मिलकर हुए खुश! की बातचीत…

By : hashtagu, Last Updated : August 25, 2024 | 7:11 pm

  • माओवाद आतंक प्रभावित बीजापुर जिले के पालनार कैम्प के आसपास के 31 युवाओं ने की अमित शाह से मुलाकात
  • बीजापुर जिले के कई युवाओं ने पहली बार देखी राजधानी रायपुर
  • रायपुर, 25 अगस्त 2024/ माओवादी आतंक से प्रभावित बीजापुर जिले के पालनार कैम्प के आस-पास के 5 गांव के 31 युवाओं (31 youth from Naxal affected Bijapur district) ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से नवा रायपुर में मुलाकात की। इनमें से कई युवा पहली बार बीजापुर से निकलकर राजधानी रायपुर आये हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव और विजय शर्मा एवं वन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे।

    • केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने इन बच्चों से हाल-चाल पूछा और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इन बच्चों ने राजधानी रायपुर के भ्रमण के दौरान पुरख़ौती मुक्तागन, महानदी भवन मंत्रालय, मीवान स्टील प्लांट, मैग्नेटो मॉल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पुरखौती मुक्तांगन, रेलवे स्टेशन और मैग्नेटो माल का भ्रमण किये। 23 अगस्त की रात से यह युवा रायपुर पहुँचे हैं। युवा कल गंगरेल बांध घूमते हुए वापस बीजापुर लौट जाएँगे।

    गौरतलब है कि पालनार सुरक्षा कैम्प के आस-पास के इन बच्चों के गांवों में नियद नेल्लानार योजना के तहत सड़क, बिजली पानी राशन, स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी सहित सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत सुरक्षा कैम्प के पांच किलोमीटर की परीधि के गांवों में नियद नेल्लानार योजना संचालित की जा रही है। बीजापुर जिले के सुरक्षा कैम्पों के पास के 33 गांवों में नियद नेल्लानार योजना संचालित की जा रही है।

    • बीजापुर जिला प्रशासन की पहल पर पालनार कैम्प के पास के इन गांवों के बच्चों को राजधानी रायपुर में औद्योगिक विकास सहित रोजगार के क्षेत्र में नए नए अवसर एवं विकास की सभी गतिविधियों से परिचित कराया गया है। इससे इन युवाओं में नए उत्साह का संचार दिख रहा है। ये युवा अब रोज़गार मूलक गतिविधियों से जुड़कर अपना नया और सुंदर भविष्य बनाना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें : केंद्रीय गृह मंत्री ‘अमित शाह’ ने किया पीपुल फॉर पीपल अभियान का आगाज

    यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : MP और MLA को ‘भाजपा सदस्यता अभियान’ में मिला टॉरगेट! होगी वार रूम से निगरानी…इन दिग्गजों ने बताए पूरा प्लान

    यह भी पढ़ें :मन की बात : भाजपा दिग्गजों ने सुनी! जानिए, ‘PM मोदी’ की वो गूढ़ विचार…

    यह भी पढ़ें :एकदिवसीय कार्यशाला दिल्ली में शामिल हुईं BJP महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत

    यह भी पढ़ें :भाजपा सदस्यता अभियान का ‘वार रूम’ से करेगी मॉनिटरिंग! दिग्गजों की मौजूदगी में शुरू, जानिए पूरी रणनीति