‘अमृतपाल’ के 4 समर्थक गिरफ्तार!, कहा-‘हमें खालिस्तान से मतलब नहीं’

By : hashtagu, Last Updated : March 23, 2023 | 8:49 pm

रायपुर। बुधवार को रायपुर शहर में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल (Khalistan supporter Amritpal) के पक्ष में निकाली गई रैली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पक्ष में रैली निकालने वालों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। साथ ही रैली निकालने वाले आयोजक और उनके दो साथी यानि 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जुलूस के आयोजक समेत चार के खिलाफ मुकदमा (case against four) दर्ज किया गया है। इसमें दिनेश सिंह, हरप्रीत सिंह, मनेंद्रजीत सिंह, हरविंदर सिंह के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार किया आरोपियों के खिलाफ धारा 114 153a,504,505 ए और बी के तहत केस दर्ज किया है।

बता दें, गुरुवार को यह मुद्दा विधानसभा में भी उठा। भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक और विधायक धर्मजीत सिंह ने रायपुर में देश विरोधी गतिविधियां बढ़ने के दावे के साथ पुलिस के विफल होने का आरोप सरकार पर लगाया।

अब रैली निकलाने वालों ने बदले अपने सुर

अब रैली का आयोजन करने वालों के सुर भी बदल चुके हैं। बुधवार को अमृतपाल को निर्दोष बता रहे रैली के आयोजकों ने अब गुरुवार को पुलिस का नोटिस मिलने के बाद कह दिया है कि उन्हें अमृतपाल से कोई लेना देना नहीं है। न ही वह खालीस्तान का समर्थन करते हैं। आयोजकों ने कहा है कि, उन्हें बदनाम करने के लिए खालीस्तान समर्थक से जोड़ा जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है।

Khalistan

अमृतपाल काे बताया था धर्म का काम करने वाला

सिख संगत की ओर से निकाली गई इस रैली के आयोजक दलेर सिंह और हरप्रीत सिंह रंधावा का गुरुवार को रायपुर पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दलेर सिंह ने कहा है कि उन्हें खालीस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। वह सिखों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। और धर्म उन्हें इसकी इजाजत देता है। वह देश विरोधी या खालिस्तान समर्थक नहीं है। हालांकि बुधवार को खालीस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर दलेर सिंह ने कहा था कि अमृतपाल धर्म का काम कर रहे हैं। युवाओं को नशे से दूर करके धर्म के साथ जोड़ा। इस वजह से सरकारी एजेंसियां अमृतपाल के खिलाफ हैं।

हम खालिस्तानी नहीं हैं

रैली के आयोजन से जुड़े हरप्रीत सिंह रंधावा का नया बयान सामने आया है। उन्होंने गुरुवार को पुलिस की नोटिस के बाद वीडियो जारी कर कहा है कि, अमृतपाल या खालीस्तान से उन्हें कोई लेना देना नहीं है । अमृतपाल पर भी जो कार्रवाई करनी है। वह कानून के दायरे में रहकर की जानी चाहिए। पंजाब में बहुत से युवाओं को बेवजह जेलों में डाला जा रहा है। इसी का विरोध रैली के माध्यम से किया गया था। हम खालीस्तानी नहीं हैं।