छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज पाटन विधानसभा की ग्राम पंचायत सांकरा में ’भरोसे का सम्मेलन’ (conference of trust) कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा भी मौजूद रहेगीं। इस दौरान 443 करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात भूपेश बघेल देंगे।
जिले की जनता को जो सौगात दी जा रही है उसमें 68 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण और 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रुपए के 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
इसके साथ ही वे भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, गोधन न्याय योजना, कृषि यांत्रिकी सब-मिशन योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, सहायक उपकरण वितरण योजना, राज्य पोषित योजना, रोजगार अभियान सृजन, टेबलेट वितरण समेत कुल 1542 हितग्राहियों को आवश्यक सामग्रियां और सहायता राशि का वितरण करेंगे।
इस कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रविन्द्र चौबे समेत कई मंत्री और बड़े नेता शामिल होंगे
भरोसे के साथ 'न्याय' का इंतज़ार
भरोसेमंद छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकारभरोसा सम्मेलन में अपने मुखिया के इंतज़ार में जनता…कुछ ही देर में जारी होगी 'न्याय' की राशि
✅₹2028.92 करोड़ की राशि पहुँचेगी किसानों, ग्रामीणों, कृषि मज़दूरों की जेब में#BharoseKaSammelan pic.twitter.com/0qyd18henv— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 21, 2023
LIVE: ‘भरोसे का सम्मेलन’ (पाटन, दुर्ग) #BharoseKaSammelan https://t.co/6mUhfrlaZe
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 21, 2023