चूने की बोरियों की आड़ में ‘लाखों की शराब’ का जखीरा बरामद

By : madhukar dubey, Last Updated : February 23, 2023 | 6:16 pm

रायपुर। आबकारी विभाग (Excise Department) ने झारखंड से रायपुर जा रही लाखों रुपये की शराब बरामद की है। तस्करों ने बड़ा ही नायाब अंदाज में शराब ट्रकों से ला रहे थे। जिसे मुखबिरों की सूचना पर आबकारी विभाग ने पकड़ा। जिसे होली के समय खपाने की तैयारी थी। बरामद शराब (seized liquor) की कीमत करीब 26 लाख रुपये बताई जा रही है।

रायपुर से लगे फिरदा इलाके में आबकारी की टीम ने बदमाशों को पकड़ा । जिनके पास से 445 पेटी गोवा ब्रांड की शराब बरामद हुई है। सुबह 4 बजे से ही आबकारी विभाग के अफसरों की टीम सड़क पर खुफिया तरीके से मौजूद थी। टीम को पहले से ही कुछ गाड़ियों का इनपुट मिला हुआ था जिनमें शराब रखकर लाई जानी थी।

पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्त में लिया है

अफसरों ने एक ट्रक को रुकवाया, एक बलेनो कार और डस्टर कार भी इस तस्करी में इस्तेमाल की गई थी । इन गाड़ियों अरे मैं पहले पकड़े जा चुके तस्करों ने जानकारी दी थी। इन गाड़ियों से पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा है जो झारखंड के धनबाद के रहने वाले हैं इनमें एक शख्स महासमुंद का भी रहने वाला है।

बोरियों को हटाने पर मिला शराब का जखीरा

आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि जब ट्रक को रुकवाया गया तो पीछे चूने और डिस्टेंपर की बोरियां भरी हुई थी। ट्रक में मौजूद ड्राइवर ने कहा कि सिर्फ पेंटिंग का सामान लेकर वह डिलीवरी के लिए जा रहा है । कहा, ट्रक में कुछ भी नहीं है। सैकड़ों बोरिया हटाए जाने के बाद अफसरों को भी लगने लगा कि ट्रक में सिर्फ बोरिया ही है । मगर कुछ बोरियां हटाते ही पीछे गोवा शराब ब्रांड की पेटियां नजर आई तो अफसर भी हैरान रह गए। इसी प्रकार की दो कारों में भी शराब की अवैध पेटियां भरी हुई थी।