दिव्यांगजनों के जीवन में आई खुशियों की बहार! मिले उपकरण और ऋण स्वीकृति पत्र

By : hashtagu, Last Updated : August 17, 2024 | 4:12 pm

  • दिव्य कला मेले में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं ऋण स्वीकृति पत्र किए गए वितरित
  • रायपुर, 17 अगस्त 2024/राजधानी में आयोजित दिव्य कला मेले में मुख्य अतिथि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार (Union Minister of Social Justice and Empowerment Dr. Virendra Kumar), मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारत सरकार की संस्था एलिम्को द्रारा दिव्य कला मेले (Divine art fair) में दिव्यांगजन को प्रोत्साहित करने के लिए टोकन के रूप में सहायक उपकरण वितरित किए गए।

    • जिसमे बलौदाबाजार जिला के 4 दिव्यांगजनों संतोष यादव, पुष्पराज पुरेना, धनंजय देवांगन, रामसीला पटेल को मोटराइज्ड ट्राई सायकल और रायपुर के देवांश शर्मा को व्हील चेयर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान 11 दिव्यांगजनो को टोकन के रूप में ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

    जिसमें रायपुर जिले के रोहित कुमार वर्मा को ट्रैक्टर बाहर व्यवसाय हेतु 8 लाख 44 हजार रुपए, ई रिक्शा वाहन क्रय व्यवसाय के लिए क्रमशरू सेवाराम साहू को 1 लाख 57 हजार रुपए, श्री चंदन गिलहरे को 3 लाख 44 हजार रुपए, बालादास मानिकपुरी को 2 लाख 79 हजार रुपए, बेमेतरा के श्री भूपेन्द्र सिंहा टेंट हाउस व्यवसाय के लिए 60 लाख 50 हजार रूपये, दंतेवाड़ा के विक्रम सोनी को सेंट्रिंग प्लेट व्यवसाय के लिए 8 लाख 50 हजार रूपये, ट्रेक्टर-ट्रॉली कृषि सेवा हेतु जशपुर जिले के अशोक यादव 7 लाख 52 हजार रूपये और धनेश्वर यादव को 10 लाख 88 हजार रूपये, बलौदाबाजार जिले के मनोज कुमार वर्मा को मेडिकल व्यवसाय के लिए 8 लाख 50 हजार रूपए, बलरामपुर की प्रतिमा जायसवाल को रेडिमेंट गारमेंट व्यवसाय हेतु 5 लाख रूपए, गौरेला-पेड्रा-मरवाही गणपत कश्यप को किराना दुकान व्यवसाय हेतु 4 लाख 25 हजार रूपए की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान की गई। ऋण स्वीकृति पत्र दिए जाने वाले इन दिव्यांगों में अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित एवं मूक बधिर दिव्यांग शामिल है।

    • कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरन्दर मिश्रा, मोतीलाल साहू सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें : दिव्य कला मेला : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने रायपुर में दिव्यांगजन पार्क निर्माण की घोषणा की

    यह भी पढ़ें : मनेगा रक्षाबंधन पर्व-इस दिन ‘देवी सुभद्रा’ अपने भाई भगवान बलभद्र और भगवान जगन्नाथ को बांधेंगी राखी-MLA पुरंदर मिश्रा