मोदी के बचपन से लेकर अब तक उनके संघर्षों के गौरव गाथा की झलक…भाजपा की प्रदर्शनी

By : hashtagu, Last Updated : September 19, 2024 | 9:49 pm

  • सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एकात्म परिसर में फोटो प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने किया फोटो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
  • फोटो प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बचपन से लेकर अभी तक के कार्यों व संघर्षों को प्रदर्शनी में चित्रित किया गया है
  • रायपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा द्वारा पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा प्रभारी गोपी साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आज फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव (State BJP President Kiran Singh Dev) ने किया।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बचपन से लेकर अभी तक के कार्यों व संघर्षों को प्रदर्शनी में चित्रित किया गया है। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत डीडी नगर वार्ड के रोहिणीपुरम तालाब में पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही जवाहर नगर मंडल के अंतर्गत आमापारा स्थित शीतला मंदिर एवं आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दीर्घ आयु की कामना की।

    इस दौरान रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, जिलाध्यक्ष रायपुर शहर जयंती पटेल, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, श्रीचंद सुन्दरानी, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, अशोक पांडेय, जिला महामंत्री सत्यम दुवा, आशु चंद्रवंशी, मुकेश शर्मा, संजय तिवारी, राजीव मिश्रा, गज्जू साहू, संतोष साहू, ओमप्रकाश साहू, पवन साहू, माधव झा, रजीयन धु्रव, नवीन शर्मा, गोविंदा गुप्ता, प्रणय साहू, घनश्याम रक्सेल, शिव भोई, राजू श्रीवास, मनीष यादव, विभोर शुक्ला, श्रध्दा मिश्रा, श्रध्दा श्रीवास्तव, हर्षिता लांझेवार, रमेश शर्मा, कान्हा सिंह ठाकुर, संजय साहू, किर्ती परगनिया, रिख्खी श्रीवास सहित तात्यापारा वार्ड के समस्त भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें : नरेन्द्र मोदी के कैबिनेट में ‘पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान‘ को मिली मंजूरी

    यह भी पढ़ें : उद्योग मंत्री की सीमेंट उद्योगपतियों को दो टूक, सीमेंट दर न बढ़ाएं

    यह भी पढ़ें : कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोली : पीएम मोदी