Home »chhattisgarh » Aap To Test Its Mettle In Chhattisgarh Politics
AAP:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मैदान-ए-जंग में कूदेगी आप, पढि़ए कितनी सफल हो पाएगी रणनीति
By : hashtagu, Last Updated : October 26, 2022 | 12:21 pm
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के किले में सेंधमारी कर किसी भी पार्टी के लिए राजनीतिक जमीन बना पाने की राहें दुश्वारियों से भरी पड़ी हैं। क्योंकि यहां तीसरी पार्टी के रूप में जोगी कांग्रेस भी नहीं बना पाई। जबकि अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री थे और कांग्रेस अलग होकर जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी बना ली थी, कभी वे अपनी पार्टी की सीटें दहाई तक नहीं ले जा पाए। इतना ही वह आदिवासी नेता के रूप में शुमार थे। इन तमाम हालात के बाद आदिवासी बाहुल्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस मजबूती से कांग्रेस और भाजपा की सामना नहीं सकी। ऐसे में आम आदमी पार्टी दिल्ली में कामयाब होकर सिर्फ एक चेहरे अरविंद केजरीवाल के ही ईर्द गिर्द घूमता है। लेकिन दिल्ली से सटे और इनसे प्रभावित राज्य पंजाब में कांग्रेस में आपसी गुटबाजी के चलते आप की सरकार बनी। ऐसा नहीं है था पंजाब में आप के कार्यकर्ताओं की फौज थी, लेकिन कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए उनके ही पदाधिकारियों का बड़ा सिंडिकेट ने आप के पक्ष में वोट डलवाये। कुल मिलाकर कांग्रेस के अंदरूनी विरोध का नतीजा था कि पंजाब में आप पार्टी की सरकार आ गई। जिसे सैंद्धतिक रूप से वास्तव में खुद के दम पर आने की बात सच्चाई पर पर्दा डालने जैसा या तो यो कह सकते हैं कि जो जीता वही सिंकदर।
आसान नहीं है राजनीतिक जमीन तलाश पाना
लेकिन पंजाब की सफलता के मुगालते में आप के हौंसलों को पर लगना लाजमी है, पर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक जमीन को तलाशाने के लिए आप पार्टी यहां काफी समय से कोशिश में हैं। इसके लिए रोड शो और कार्यकर्ताओं में जोश भरने और संख्या बल को बढ़ाने की कवायद बीते महीनों से दिखने लगी है। लेकिन इतनी आसान नहीं है कि छत्तीसगढ़ में राजनीतिक जमीन तलाश पाना। इधर बीच छत्तीसगढ़ के राजनीतिक में आईटी और ईडी के छापेमारी के बाद पैदा हुए माहौल को भुनाने की जुगत में भी आप पार्टी लगी है। इसके बहाने आप पार्टी अब बीजेपी और कांग्रेस को घेरने के लिए रोड शो और मुंगेली में कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है। आप की दिल्ली और पंजाब सरकार में जनहितकारी योजनाआें के बारे में लोगों को बताना है कि किस तरह की सुविधाएं वहां के लोगों को दी जा रही है। लेकिन ईडी की गिरफ्त में आये दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मुद्दे को बीजेपी आप छत्तीसगढ़ में घेरेने की तैयारी में है।
22 अक्टूबर को रायपुर में रोड शो तो मुंगेली में कार्यकर्ता सम्मेलन में बनेगी रणनीति
इसी कड़ी में आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक यहां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 22 अक्टूबर को रोड करेंगे। इसके साथ ही मुंगेल में प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। दोपहर में मुंगेली में कार्यकर्ता सम्मेलन कर वापस दिल्ली लौट जाएंगे रोड शो की तैयारियों के लिए दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा के दौरान जानकारी दी।
आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा बोले, ईडी और आईटी के छापेमारी कांग्रेस व बीजेपी पर किया वार
इस दौरान प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने भाजपा और कांग्रेस के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा और कांग्रेस ईडी और आईटी छापे के आरोपियों को बचाने में लगी है। क्योंकि इन दोनों पार्टियों के नेताओं का संबंध इसमें शामिल मुख्य आरोपी और आधिकारियों से है। कोयला खदान के नाम सैकड़ों करोड़ रूपये की अवैध वसूली कांग्रेस के संरक्षण पर ही हो रहा है। इसके बावजूद सरकार आंख मूंदी हैं। उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर भी भारी भ्रष्टाचार किया गया है। कांग्रेस का मूल मंत्र है सिर्फ 5 साल में लूट सको तो लूट लो, अकूत धन कमाना ही उदेश्य है। उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है। यही सच्चाई जनता के बीच में जाकर बताना है। भाजपा भी इसी तर्ज पर पूरे 15 साल तक यहां सत्ता में रही। भोले भाली जनता को कुछ योजनाओं की आड़ में लूट मची रही।
आप ने 20 हजार गांवों में यूनिट इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया चल रही है
आम आदमी पार्टी इन तीनों मुद्दों के साथ प्रदेश में लोगों के पास जाएगी जिलों के अवसर पर भी प्रभारियों की नियुक्तियां हो चुकी हैं। प्रदेश में लगभग 20 हजार गांव की यूनिट में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया चल रही है जो आने वाले दिनों में पूरी कर ली जाएगी। प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बताया कि चुनाव से पूर्व आम आदमी कार्यकर्ताओं की साफ-स्वच्छ छवि वालों की टीम खड़ी कर देगी। आने वाले दिनों में जनता हमारी वोट को देकर दिल्ली और पंजाब की तरह सरकार लाएगी।