जेल में बंद ‘कोयला-शराब घोटाले’ और महादेव सट्टा के आरोपियों से ACB की 10 घंटे पूछताछ

रायपुर सेंट्रल जेल (Raipur Central Jail) में लंबे समय से बंद महादेव सट्टा, कोयला घोटाला और शराब घोटाले के आरोपियों से ACB ने पूछताछ (ACB interrogated liquor scam accused) की है। टीम शुक्रवार सुबह जेल के अंदर पहुंची थी

  • Written By:
  • Updated On - March 29, 2024 / 10:53 PM IST

  • ACB को 3 अप्रैल तक मिली है परमिशन

छत्तीसगढ़। रायपुर सेंट्रल जेल (Raipur Central Jail) में लंबे समय से बंद महादेव सट्टा, कोयला घोटाला और शराब घोटाले के आरोपियों से ACB ने पूछताछ (ACB interrogated liquor scam accused) की है। टीम शुक्रवार सुबह जेल के अंदर पहुंची थी और करीब 10 घंटे बाद रात 8 बजे टीम बाहर निकली। रायपुर की स्पेशल कोर्ट से 29 मार्च से 2 अप्रैल के बीच पूछताछ की अनुमति दी गई है।

ED की स्पेशल कोर्ट में ACB की ओर से तीन आवेदन पेश किए गए थे। आवेदन में कहा गया था कि स्कैम मामले में आगे की जांच के लिए जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करना जरूरी है। कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए जेल में ही पूछताछ की अनुमति प्रदान की है।

  • ये आरोपी आए हैं पूछताछ के घेरे में

केंद्रीय जेल में बंद शराब घोटाले मामले में अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी में असीम दास, भीम यादव व सतीश चंद्राकर और कोयला घोटाला मामले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर से पूछताछ की जाएगी।

अब कार्यवाही के आगे बढ़ने की उम्मीद

ACB ने कोयला शराब और महादेव सट्टा एप मामले में पिछले दिनों FIR दर्ज की है। इन सभी मामलों में ED की ओर से प्रतिवेदन दिया गया था। ED की ओर से ACB को भेजे प्रतिवेदन में ये कहा गया कि -“ईडी ने PMLA के तहत उपरोक्त मामलों में कार्यवाही की है।

  • ED की जांच में इन प्रकरणों में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और लोकसेवकों की गड़बड़ी के मजबूत संकेत मिले हैं, अतः नियमों के अनुसार यह प्रतिवेदन ACB को प्रेषित कर रहे है, ताकि उपयुक्त धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।”

यह भी पढ़ें : चुनाव लड़ने में ‘जनता कांग्रेस’ ऊहापोह में! अब विचार करने बनाई PAC टीम