चुनाव लड़ने में ‘जनता कांग्रेस’ ऊहापोह में! अब विचार करने बनाई PAC टीम

By : hashtagu, Last Updated : March 29, 2024 | 10:34 pm

रायपुर। पहले चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए 20 दिन बाकी है। ऐसे में अब जनता कांग्रेस (Janata Congress) अभी लोस चुनाव के लिए क्या करना है, उसमें विचार नहीं कर पाई है। इसके चलते शुक्रवार को हुई बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता जुटे। बंद कमरे में चंद नेताओं ने तय किया कि चुनावों पर विचार करने एक कमेटी बनाई जाए। कोर कमिटी की इस बैठक में JCCJ ने 7 सदस्यीय पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (Political Action Committee) PAC बनाई है।

  • प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग को 20 दिन बचे हैं। जनता कांग्रेस की ये कमेटी छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अध्ययन कर रिपोर्ट रेणु जोगी को सौंपेगी। रेणु जोगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर अंतिम निर्णय हाईकमान अंतिम निर्णय करेंगे।

इस बैठक को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की अध्यक्षता में सीएम हाउस के सामने नवनिर्मित जोगी निवास में किया गया। बैठक में पार्टी को लोकसभा चुनाव लडने, क्षेत्रीय दल के प्रत्याशियों सहित राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस को समर्थन देने जैसे प्रस्ताव आए हैं। इन विकल्पों पर जनता कांग्रेस विचार करेगी।

  • सभी दलों के उम्मीदवारों से मिलेंगे

जनता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सभी विचारों को गंभीरता से लेते हुए सभी दलों के प्रत्याशियों से मिलने का मन बनाया है। सात सदस्य पॉलीटिकल एक्शन कमेटी PAC का गठन किया गया जिसमें पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय, पार्टी महामंत्री महेश देवांगन, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी उपाध्यक्ष उदय चरण बंजारे, माखन ताम्रकार, गौरव सिंह को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : BJP ने नियुक्त किए लोकसभा चुनाव के समन्वयक और सह समन्वयक