छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में बयानबाजी करने वालों पर होगी कार्रवाई

By : hashtagu, Last Updated : December 11, 2023 | 4:26 pm

रायपुर, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress) को मिली हार के बाद बयानबाजी का दौर जारी है। बड़े नेताओं पर हमले जारी हैं। इस बयानबाजी से परेशान कांग्रेस ने ऐसे नेताओं को चेतावनी दी है।

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि पार्टी में कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ नेताओं और एक-दूसरे के खिलाफ की जा रही बयानबाजी अवांछित है। उन्होंने हिदायत दी है कि सभी कार्यकर्ता अनुशासन के दायरे में रहें। किसी भी प्रकार के बयान मीडिया में न दें। पार्टी के किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता के द्वारा नेताओं के खिलाफ की जा रही सार्वजनिक बयानबाजी अनुशासनहीनता के दायरे में आती है।

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी नेतृत्व ने सभी से कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी संयम रखे, अपनी बात पार्टी फोरम पर रखें। सार्वजनिक बयानबाजी करने और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।