Actress फोनिक्स मेलन चंदखुरी पहुंचीं! भूपेश ने किया Tweet
By : madhukar dubey, Last Updated : May 19, 2023 | 1:28 pm

छत्तीसगढ़। चंद्रखुरी धाम पर हाॅलीवुड अभिनेत्री फोनिक्स मेलन (actress phoenix mellon) पहुंची हैं। इस दौरान वे एक बच्चे से वहां के बारे में काफी देरतक बातचीत की। इसकी विडियो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने ट्विटर पर पोस्ट किया। साथ ही लिखा,हमारे भांचा राम के ननिहाल और कौशल्या माता के पावन धाम चंदखुरी की आध्यात्मिक धरा की मुरीद हुईं फिल्म एविल डेड से ख्याति प्राप्त अभिनेत्री फोनिक्स मेलन। लिखा, जो राम के दर पर आते हैं, वो राममय हो जाते हैं।
जो राम के दर पर आते हैं,
वो राममय हो जाते हैं।हमारे भांचा राम के ननिहाल और कौशल्या माता के पावन धाम चंदखुरी की आध्यात्मिक धरा की मुरीद हुईं फिल्म एविल डेड से ख्याति प्राप्त अभिनेत्री फोनिक्स मेलन।#छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार#CGModel #Chhattisgarh@bhupeshbaghel… pic.twitter.com/zph0KHRrBY
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 18, 2023
इसे भी पढ़ें: कंगना के निर्देशन में बनी ‘इमरजेंसी’ की एडिट देखकर रो पड़े ‘आरआरआर’ के पटकथा लेखक