आखिर क्यों ‘कांग्रेस’ ने अजय चंद्राकर को कहा ‘अरे ओ डाला’, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : January 27, 2023 | 9:39 pm
ऐसे में कांग्रेस को बेरोजगारी भत्ते को लेकर बीजेपी घेरने में जुटी है। कल ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर सवाल पूछा कि जब चार साल सत्ता के बीत गए तो अब चुनावी साल में बेरोजगारी भत्ते की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने भूपेश से पूछा कि ये क्यों नहीं बता रहे हैं कि क्या चार साल के बेरोजगारी भत्ता देंगे। इसके बाद कांग्रेस ने भी इनके इस बयान पर पलटवार किया।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान से कांग्रेस हुई एक्टिव
इन बयानबाजी के बीच बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी कांग्रेस पर बेरोजगारी भत्ते को लेकर हमला बोला। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, भूपेश बघेल जी में थोड़ी सी विश्वसनीयता है, तो दिसंबर 2018 से बेरोजगारी भत्ता दे ,जब बजट आएगा और विभागों तक पहुंचेगा तब तक आचार संहिता लग जायेगी। लिखा कि कांग्रेस दीमक की तरह #छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने में आमादा है। छत्तीसगढ़ (दारू गढ़) के मान. मुख्यमंत्री कांग्रेसी को छत्तीसगढ़ में दारु के प्रभाव पर चर्चा” की जानी चाहिए। गुरु जी दारु पी कर मस्ती कर रहे हैं… छत्तीसगढ़ में मिजोरम से “दारू टूरिज्म पर लोग आ रहे हैं। हत्या बलात्कार तो आम बात है।
मान. @bhupeshbaghel जी में थोड़ी सी विश्वसनीयता है, तो दिसंबर 2018 से बेरोजगारी भत्ता दे ,जब बजट आएगा और विभागों तक पहुंचेगा तब तक आचार संहिता लग जायेगी |
|| कांग्रेस दीमक की तरह #छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने में आमादा है || pic.twitter.com/gv33diiB3p
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) January 27, 2023
इधर, कांग्रेस ने भी अजय चंद्राकर को लिखा, अरे ओ डाला!
अरे ओ डाला! सुबह से ही ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ में लग गए क्या?। आंखें पूरी खुलें तो देखकर बताना किस पार्टी के घोषणा पत्र में #बेरोजगारी_भत्ता देना लिखा है?। चुनौती है! स्वीकार कर लेना, अभी जवाब न हो तो 8:00PM के बाद दे देना। यानी कांग्रेस ने उनको टाइम लाइन भी दे दिया। बता दें, कल से आज पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर बेरोजगारी भत्ते को लेकर कांग्रेस पर हमलावार बने हुए हैं। ऐसे में जाहिर है कि चुनावी खुमारी अब छत्तीसगढ़ की सियासत में छाने लगी है।
अरे ओ डाला!
सुबह से ही 'सांस्कृतिक कार्यक्रम' में लग गए क्या?
आँखें पूरी खुलें तो देखकर बताना किस पार्टी के घोषणा पत्र में #बेरोजगारी_भत्ता देना लिखा है?चुनौती है! स्वीकार कर लेना, अभी जवाब न हो तो 8:00PM के बाद दे देना https://t.co/KN72wt5Dzu
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 27, 2023
छत्तीसगढ़ (दारू गढ़) के मान. मुख्यमंत्री कांग्रेसी को छत्तीसगढ़ में
"#दारु के प्रभाव पर चर्चा" की जानी चाहिए –
गुरु जी दारु पी कर मस्ती कर रहे हैं… छत्तीसगढ़ में मिजोरम से "दारू टूरिज्म पर लोग आ रहे हैं "…
हत्या…#बलात्कार तो आम बात है।@bhupeshbaghel pic.twitter.com/SrZG9Qyr0r— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) January 27, 2023