कृषि मंत्री ‘नेताम’ का कांग्रेस की बैठक पर वार! कहा-हार से ‘पूरी तरह’ से टूट गई है..

लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस में चल रही बैठक को लेकर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने सियासी तंज कसा है

  • Written By:
  • Updated On - January 27, 2024 / 11:00 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस में चल रही बैठक को लेकर कृषि मंत्री राम विचार नेताम (Agriculture Minister Ram Vichar Netam) ने सियासी तंज कसा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस की जो स्थिति हैं, कदम ताल की हैं।चुनावी मैदान में पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद को उतरेंगे ये इनका निजी मामला है। कांग्रेस (Congress) एक तरह से निराश है, हताश है, टूट चुकी है। लोकसभा चुनाव नजदीक है।

रामविचार नेताम ने कहा, छत्तीसगढ़ में ये वातावरण बना कर चल रहें थे कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है, लेकिन जनता ने जो जनादेश दिया, इससे कांग्रेस पूरी तरह से हिल चुकी है। समझ नहीं आ रहा है कि, आखिर हुआ क्या. बैठक है तो चलते रहेगी, इससे कुछ होना नहीं है, उन्हें यह भी लगने लगा है कि छत्तीसगढ़ में एक भी सीट पाना अब उनके लिए बहुत मुश्किल का काम है। जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का बूथ से लेकर जिला तक वह राष्ट्रीय स्तर तक कार्यक्रम जो चल रहा है उसे निश्चित ही यह हताशा की ओर है।

यह भी पढ़ें : क्या ‘कांग्रेस सरकार’ में हुए सभी ‘घोटालों’ की होगी जांच? BJP नेता नरेश गुप्ता ने CS को लिखा पत्र…