मोहले के खाद बीज के प्रश्न पर अजय चंद्राकर ने मंत्री नेताम को घेरा
By : madhukar dubey, Last Updated : March 3, 2025 | 11:58 am

रायपुर।आज छत्तीसगढ़ विधानसभा(Chhattisgarh Assembly) पहला प्रश्नकाल (first question hour)की शुरुआत पुन्नूलाल मोहले ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम से किया।
पूछा कि रासायनिक खाद और बीजों के भंडारण के नियम क्या है।
जवाब,,राम विचार नेताम ने कहा कि सिंगल लॉक और डबल लॉक के जरिए वितरण होता है। सिंगल लॉक में सहकारी समिति और डबल लॉक प्राइवेट फर्म से लेकर मांग के अनुरूप वितरण करते हैं।
इसी बीच भाजपा विधायक ने मंत्री को घेरते हुए पूछा कि सिंगल लॉक यानी सहकारी समिति से ज्यादा डबल लॉक प्राइवेट फर्म से खरीदी होती। क्या मंत्री जी कोई नीति बनाएंगे।
मंत्री ने कहा,,इसकी जांच कराएंगे, नीति बनाएंगे।
जिस डाक्टर रमन सिंह ने कहा मोहले जी आपका प्रश्न हो गया है। इस पर मोहले जी बोले कि मेरे प्रश्न को अजय चंद्राकर जी आपके लिए,,,। जिस पर रमन सिंह ने कहा दूसरे के प्रश्न को हाईजैक न करें।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 : आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे बजट, ये सौगातें रहेंगी प्रमुख