अजय चंद्राकर ने ठोंकी ताल! कहा-पवन खेड़ा को ‘खुली’ बहस की चुनौती

By : hashtagu, Last Updated : October 13, 2023 | 2:23 pm

रायपुर। कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा (Pawan Kheda)के बयान के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है। जिसे लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Former minister Ajay Chandrakar) ने पवन खेड़ा को दे खुली चुनौती दे डाली। अपने एक्स पर लिखा, पारिवारिक कांग्रेस के तथाकथित राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री @Pawankhera ने छत्तीसगढ़ में भा.ज.पा. के 15 साल और कांग्रेस के 5 साल में खुली बहस की चुनौती दी है। श्री पवन खेड़ा की चुनौती स्वीकार है… कब, कहाँ, और किसके सामने करने है… तय कर लें… और नहीं स्वीकारते हैं तो छत्तीसगढ़ आना बंद करें।

गौरतलब है कि कल पवन खेड़ा ने कहा था, सरकार के पांच सालों में किये गये कामों के दम पर 75 से अधिक सीटों के साथ प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दविहीन (BJP issueless) है। इसके विपरीत कांग्रेस के पास अपनी सरकार के पांच सालों के काम की लंबी फेहरिस्त है। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किसानों, महिलाओं, मजदूरों, युवाओ के खातें मे पौने दो लाख करोड़ रूपये सीधे डालने का काम किया है। जनता का कांग्रेस के प्रति भरोसा बढ़ा है इसी भरोसे के दम पर ‘‘अब की बार 75 पार’’ का लक्ष्य पूरा होगा। राज्य का हर नागरिक चाहता है भूपेश सरकार को फिर से बनाना।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : नहीं रहीं अमृता बारले! CM भूपेश ने जताया दुख

यह भी पढ़ें : पवन खेड़ा ने BJP पर छोड़े ‘सियासी’ तीर! बोले, बटन कमल पर ‘दबेगा’ वीवीपेट से ‘अडानी’ निकलेगा