‘अजय चंद्राकर’ बोले, कांग्रेस के अधिवेशन में ‘रंगदारी और उगाही’!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : February 22, 2023 | 12:36 pm
इसके साथ ही भूपेश बघेल ही नहीं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डरी हुई। यही कारण है कि जब भी चुनाव होते हैं, या अधिवेशन उसको डिस्टर्ब करने के लिए ईडी को भेज दिया जाता है। अजय चंद्राकर के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बीजेपी डरी है।
बहरहाल, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने इसके जवाब में राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर ट्विटर पर पोस्टर और विडियो वार की शुरूआत कर दी है। अपने ट्विटर जारी विडियो पर वे कांग्रेस के होने वाले सम्मेलनों पर जमकर प्रहार करते देखे जा सकते है।
उन्होंने लिखा, छत्तीसगढ़ के प्यारे भाइयो-बहनो, कांग्रेसी_अधिवेशन के अशुभ अवसर पर रंगदारी और #उगाही का धंधा जोरों पर है…#कांग्रेसी वसूली के लिए निकल पड़े हैं । आपको खुद की रक्षा करनी होगी। #छत्तीसगढ़ का “वित्तीय कर्ज” बढ़ने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के प्यारे भाइयो-बहनो,
कांग्रेसी_अधिवेशन के अशुभ अवसर पर रंगदारी और #उगाही का धंधा जोरों पर है…#कांग्रेसी वसूली के लिए निकल पड़े हैं ।
आपको खुद की रक्षा करनी होगी। #छत्तीसगढ़ का "वित्तीय कर्ज" बढ़ने जा रहा है…@bhupeshbaghel @INCChhattisgarh #Extortion #cgmodel pic.twitter.com/WXVpoiTAHl— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) February 21, 2023