अजय चंद्राकर ने विधायक बृहस्पत के प्रदर्शन पर कसा तंज!, दागे कांग्रेस पर सवाल

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (Brihaspat Singh) के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एसपी और थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किए प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - February 17, 2023 / 10:55 PM IST

छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (Brihaspat Singh) के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एसपी और थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किए प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर विधायक बृहस्पत सिंह के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा। लिखा, छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) को लोक कल्याणकारी राज्य बनाने एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ता/मान. विधायकों को कलेक्टर, एस.पी. बनाना चाहिए। फिर “#रामराज्य” आ जायेगा…चोर, डाकू, #हत्यारे, #माफिया सब #छत्तीसगढ़ से पलायन कर जायेंगे।
फिर उन्होंने लिखा, छत्तीसगढ़ (#कांग्रेस शोषित) के बलरामपुर जिला में सत्तारूढ़ दल के विधायक को एसपी को दंगाई क्यों घोषित करना पड़ा और #पुलिस के साथ मारपीट भी हुई क्या…? इसकी NIA जांच करवानी चाहिए…तब तक आई.पी.एस को हटाकर #विधायक (कांग्रेस) को एसपी बना देना चाहिए ।

विधायक ने एसपी को दंगाई बताकर पोस्टर लगवाकर किया विरोध-प्रदर्शन

शुक्रवार 17 फरवरी को बलरामपुर शहर बंद रहा। अब शनिवार को भी बलरामपुर शहर बंद रहेगा। विधायक बृहस्पत सिंह के नेतृत्व में शहरवासियों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाईवे- 343 पर विरोध-प्रदर्शन किया। विधायक बृहस्पत सिंह शुक्रवार को भी लोगों के साथ बलरामपुर कलेक्टोरेट चौक पर धरने पर बैठे रहे। दोपहर 3 बजे के बाद विधायक कलक्टोरेट पहुंचे और सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि मारपीट के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ जुलूस निकालकर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाए। एसपी मोहित गर्ग को बर्खास्त किया जाए, पटवारी व उसके परिचितों पर अपराध दर्ज करने वाले पुलिस विवेचक को सस्पेंड किया जाए। उन्होंने पटवारी और उसके परिचितों पर दर्ज अपराध को शून्य करने की भी मांग की है।

विधायक समर्थकों ने लगाए जगह-जगह पोस्टर

बुधवार रात पटवारी के साथ शिक्षक अमित सिंह और उसके साथियों ने जमकर मारपीट की थी। जिसके बाद 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इधर आरोपियों का जुलूस नहीं निकालने से नाराज विधायक समर्थकों ने कोतवाली थाने के बाहर लगे बोर्ड और अन्य स्थानों पर एसपी मोहित गर्ग के पोस्टर लगा दिए, जिसमें लिखा था- दंगाई एसपी को बर्खास्त करो।