अजय चंद्राकर ने भूपेश से कहा ‘सड़क छाप’ भाषा!
By : madhukar dubey, Last Updated : May 21, 2023 | 2:22 pm
कांग्रेस और बीजेपी में नोटबंदी को लेकर बयान जारी
कांग्रेस ने जहां कहा, नोटबंदी होने से भ्रष्टाचार नहीं, मोदी सरकार को बदलने से ही भ्रष्टाचार बंद होगा। कहा, पीएम मोदी सिर्फ 2 हजार की नोटबंदी से पूर्व में नाेटबंदी के मुद्दे को छिपाना चाह रहे है। देश की अर्थव्यवस्था खराब है। पूरा सच जनता के सामने न आ पाए इसलिए नोटबंदी की गई है। वहीं बीजेपी ने कहा, 2 हजार के नोटबंद होने भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। बहरहाल, नोटबंदी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी तेज है।
मान. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) यदि आपने आलोचना में इसे उपयोग किया है तो भी ये Street Language (सड़क छाप भाषा) ही है। क्या आप अपने आलोचना में ऐसे शब्द सुनना चाहेंगे? मुझे नहीं लगता देश में संवैधानिक पद पर बैठा कोई आदमी ऐसी भाषा बोलता होगा।@bhupeshbaghel pic.twitter.com/KqRVVB1GYX
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) May 21, 2023
इसे भी पढ़ें : Special Story : राहुल की यादों में बसे हैं पापा! लिखे, आप मेरे साथ ही हैं…