18 जिलों में बारिश और 15 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट, 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम

By : hashtagu, Last Updated : July 1, 2025 | 12:03 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज बारिश के साथ मौसम (weather) बिगड़ने की चेतावनी है। राज्य के 18 जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है, जिनमें बिलासपुर और कोरबा शामिल हैं। इसके अलावा, रायपुर और धमतरी समेत 15 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन तक राज्य में आंधी-बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

सोमवार को राज्य के 100 से अधिक स्थानों पर बारिश हुई और औसतन 29.42 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बिलासपुर में 31.0°C तापमान के साथ सबसे गर्म दिन रहा, जबकि राजनांदगांव में 19.0°C के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा दिन रहा।

जून के महीने में अब तक 22% कम बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से 30 जून तक 151.2 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 193.5 मिमी होती है। बलरामपुर में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है, यहां सामान्य से 112% अधिक पानी बरसा है, 293.7 मिमी तक पानी गिर चुका है।

वहीं, पिछले साल के मुकाबले इस साल का तापमान थोड़ा कम रहा है। 2024 में जून में अधिकतम तापमान 45.7°C दर्ज किया गया था, जबकि इस बार 42 से 43°C के बीच रहा है। न्यूनतम तापमान भी पिछले साल के मुकाबले कम रहा, 19 जून को 23.5°C दर्ज किया गया था, जबकि पिछले साल का औसतन न्यूनतम तापमान 27.7°C था।

Weathermap