लखमा और परिवार के नाम पर 18 करोड़ का निवेश: शराब घोटाले में नई खुलासे

By : dineshakula, Last Updated : July 1, 2025 | 11:58 am

Kawasi Lakhma Corruption: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भ्रष्टाचार से कमाए पैसे अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों के नाम पर छिपाए। मिली जानकारी के अनुसार, लखमा ने खुद के नाम पर 2.24 करोड़ रुपये का आलीशान मकान बनवाया, जबकि बेटे हरीश कवासी के नाम पर 1.40 करोड़ का मकान, 7.46 लाख की जमीन, 45 लाख का अनसिक्योर्ड लोन लिया गया।

घोटाले की रकम सिर्फ बेटे तक सीमित नहीं रही। बहू शीतल कवासी के नाम पर 21 लाख रुपये की जमीन खरीदी गई। बेटी संगीता कवासी के नाम पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए 4.36 लाख की जमीन ली गई। वहीं, बेटी बोंकें कवासी के नाम पर 58 लाख रुपये की जमीन दर्ज है। रिश्तेदार कवासी भीमा के नाम पर जगदलपुर में 4.10 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना की गई।

इतना ही नहीं, कर्मचारी राजेश नारा के नाम पर 44.26 लाख की जमीन, कारोबारी जयदीप भदौरिया को 1 करोड़ रुपये उधार और कांग्रेस भवन सुकमा को 1.33 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया। कुल मिलाकर, लखमा ने अपने बेटे, बहू, बेटियों, रिश्तेदारों और कारोबारियों के नाम पर लगभग 18 करोड़ रुपये का निवेश किया।

शराब घोटाले की शुरुआत 2019 में हुई, जब लखमा ने मंत्री रहते हुए आबकारी नीति-2017 में संशोधन किया। इससे उन्हें निजी लाभ मिला।