‘बेरोजगारों’ पर लाठी चार्ज, BJP-कांग्रेस में ‘आरोप-प्रत्यारोप’

बेरोजगाराें (unemployed) का एक समूह बूढ़ा तालाब पर धरना दे रहा था। जहां पुलिस को लाठीचार्ज (lathi charge)  करने की नौबत आई गई।

  • Written By:
  • Updated On - April 10, 2023 / 04:09 PM IST

छत्तीसगढ़। बेरोजगाराें (unemployed) का एक समूह बूढ़ा तालाब पर धरना दे रहा था। जहां पुलिस को लाठीचार्ज (lathi charge)  करने की नौबत आई गई। इसके बाद वायरल विडियों में पुलिस बेरोजगारों को पीटते नजर आ रही है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरशंकर श्रीवास का कहना है कि भूपेश सरकार बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को ठगने का काम किया है। अब जब वे मांग रहे हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है। इधर, सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, बेरोजगारों को भड़काने का काम बीजेपी के नेता कर रहे थे। इस वजह से वहां कुछ बेरोजगारों ने पुलिस से हाथापाई कर ली। ये सब बीजेपी के इशारे पर करया जा रहा है।