छत्तीसगढ़। बेरोजगाराें (unemployed) का एक समूह बूढ़ा तालाब पर धरना दे रहा था। जहां पुलिस को लाठीचार्ज (lathi charge) करने की नौबत आई गई। इसके बाद वायरल विडियों में पुलिस बेरोजगारों को पीटते नजर आ रही है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरशंकर श्रीवास का कहना है कि भूपेश सरकार बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को ठगने का काम किया है। अब जब वे मांग रहे हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है। इधर, सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, बेरोजगारों को भड़काने का काम बीजेपी के नेता कर रहे थे। इस वजह से वहां कुछ बेरोजगारों ने पुलिस से हाथापाई कर ली। ये सब बीजेपी के इशारे पर करया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं को कुछ इस अन्दाज़ में ज़बरिया नौकरी और भत्ता बाटा जा रहा👆👆(00.8% बेरोज़गारी दर का दावा करने वाले ज़रूर देखे)धरना स्थल बेरोज़गार युवा और लाठी”@drramansingh @ArunSao3 @narayan_chandel @saurabhsinghcg @OPChoudhary_Ind pic.twitter.com/2kAvbwO070
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) April 9, 2023