100 करोड़ की जमीन हड़पने का गजब फर्जीवाड़ा, ऐसे पकड़ में आया मास्टर माइंड

By : madhukar dubey, Last Updated : December 21, 2024 | 11:03 pm

रायपुर। एक ठग ने गजब का फर्जीवाड़ा करते हुए सौ करोड़ की जमीन का फर्जी दस्तावेज(Fake document of land worth hundred crores) तैयार कर लिया और जमीन की महिला मालकिन को मृत बताते हुए फर्जी वसीयतनामा(Fake will stating that the female owner of the land is dead) कराने की साजिश रच डाली। इतना ही जमीन अपने नाम कराने के लिए मंदिर हसौद जिला रायपुर कार्यालय में नामांतरण करने का आवेदन भी दे डाला। लेकिन मामला संदिग्ध लगने और जमीन की वास्तविक मालकिन श्रीमती कमलेश जैन की शिकायत पर नामांतरण के आवेदन को निरस्त कर दिया। इसके बाद वर्तमान में वेस्ट दिल्ली के एफ-10 ग्रीन पार्क निवासरत पीडि़ता की शिकायत पर मंदिर हसौद थाना में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच में लिया। जिसमें आरोपी रजनीश कुमार जैन और संजीव जैन सहित उसके साथियों द्वारा षडयंत्रपूर्वक प्रार्थिया से संबंधित फर्जी व्यक्तिगत दस्तावेज बनवाकर, कूटरचना कर प्रार्थिया से धोखाधड़ी पाया गया है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में रजनीश जैन की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। अब इस पूरे खेल का मास्टर माइंड संजीव जैन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, पूर्व में आरोपी रजनीश जैन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित एक नग मोबाइल फोन जप्त किया जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी घटना को अंजाम देने के पश्चात से लगातार फरार चल रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के पातासाजी हेतु उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही कर उनको गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों प्रकरण में संलिप्त आरोपी संजय कुमार जैन की रायपुर में उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी संजय कुमार जैन की पतासाजी कर पकड़ा गया पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिसकी पहचान कराने के लिए जेल में बंद इस मामले में रजनीश जैन को रिमांड पर लेकर संजीव जैन की शिनाख्त भी पुलिस ने कराई। जिस पर आरोपियों ने फर्जीवाड़ा करने की बात को कबूल किया है। पुलिस के मुताबिक अरोपियों के साथ फर्जीवाड़े में शामिल एक अन्य साथी फरार चल रहा है। गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार जैन पिता सुरेशचंद्र जैन उम्र 63 साल साकिन दावडा कालोनी नौकार गेस्ट हाउस के पास पचपेड़ी नाका थाना टिकरापारा जिला रायपुर निवासी है।

इन जमीन के रकबे को हड़पने ऐसा रचा था फर्जीवाड़े का खेल

पीडि़त प्रार्थिया श्रीमती कमलेश जैन ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एफ-10 ग्रीन पार्क एक्सटेंशन साऊथ वेस्ट दिल्ली की है तथा उसके स्वामित्व की भूमि ग्राम-तांदुल, प.ह.नं.20, रा.नि.मं. मंदिरहसौद, तहसील आरंग, जिला रायपुर छत्तीसगढ में स्थित है। जिसका भूमि खसरा नंबर क्रमश: 6, 12, 17, 18, 20, 25, 59, 75 एवं 84 रकबा क्रमश: 0.140 हे., 0.530 हे., 0.140 हे., 0.090 हे., 7.620 हे., 1.920 हे., 0.100 हे., 0.570 हे. एवं 1.880 हे. कुल रकबा 12.990 हेक्टेयर स्थित है, जिसका ऋण पुस्तिका क्र. 1496355 है। प्रार्थिया को कुछ समय पूर्व ज्ञात हुआ था कि रजनीश कुमार जैन एवं उसके साथियों के द्वारा प्रार्थिया को मृत बताकर उसके नाम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तथा उसका फर्जी वसीयतनामा श्रीमान तहसीलदार महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर मंदिर हसौद जिला रायपुर के कार्यालय में उपरोक्त भूमि के नामांतरण हेतु आवेदन किया गया था। जिसे तहसीलदार मंदिर हसौद के द्वारा दिनांक 06.08.2024 को निरस्त किया गया है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में वन क्षेत्र की वृद्धि: वन विभाग की प्रतिबद्धता का प्रमाण