अमित शाह ने नक्सल ऑपरेशन में शामिल अफसरों का किया सम्मान

By : dineshakula, Last Updated : June 7, 2025 | 10:12 pm

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को दिल्ली में छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन को लीड कर रहे अफसरों से मुलाकात की और उनकी पीठ थपथपाई। शाह ने इन अफसरों को उनकी बहादुरी और रणनीति के लिए सम्मानित किया।

इन अधिकारियों की प्लानिंग और नेतृत्व से बस्तर के जंगलों में सुरक्षाबलों को लगातार मुठभेड़ों में सफलता मिल रही है। अब तक सैकड़ों नक्सली मारे जा चुके हैं।

किन अधिकारियों को किया गया सम्मानित?

जिन अधिकारियों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया, उनमें ये नाम शामिल हैं:

  • अरुणदेव गौतम, डीजीपी, छत्तीसगढ़

  • जितेंद्र कुमार यादव, एसपी, बीजापुर

  • शलभ कुमार सिन्हा, एसपी, बस्तर

  • सुंदर राज पी, आईजी, बस्तर रेंज

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर अमित शाह का संदेश

अमित शाह ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा:
“हाल ही में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर उन्हें इस ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी। इन अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से मिलने के लिए मैं जल्द ही छत्तीसगढ़ आऊंगा। मोदी सरकार नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

यह सम्मान समारोह सुरक्षाबलों और अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।