अरविंद नेताम के बयान पर मचा सियासी घमासान: कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने
By : dineshakula, Last Updated : June 7, 2025 | 10:19 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में धर्मांतरण को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम (Arvind Netam) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर सवाल उठाते हुए पूछा, “कहीं दीपक बैज ईसाई धर्म में कन्वर्ट तो नहीं हो गए?” नेताम ने कहा कि कांग्रेस को धर्मांतरण पर अपनी नीति साफ करनी चाहिए।
नेताम बोले – कांग्रेस बताए उसकी धर्मांतरण पर नीति क्या है?
नेताम ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे हाल ही में नागपुर स्थित RSS मुख्यालय से लौटे हैं और संघ प्रमुख मोहन भागवत को कार्यक्रम में आमंत्रण देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संघ पहले आदिवासियों को “वनवासी” कहता था, लेकिन अब “आदिवासी” शब्द इस्तेमाल करने लगा है।
उन्होंने कांग्रेस से धर्मांतरण पर स्पष्ट नीति पेश करने की मांग की और कहा कि समाज को भ्रम में न रखा जाए।
दीपक बैज का पलटवार – नेताम RSS की भाषा क्यों बोल रहे?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नेताम पर पलटवार करते हुए कहा, “नेताम RSS की भाषा क्यों बोल रहे हैं? या तो उन्हें डराया गया है या प्रलोभन दिया गया है।”
बैज ने कहा कि नेताम को आदिवासी समाज के बीच जाकर यह बातें कहनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की धर्मांतरण पर नीति साफ है और नेताम खुद स्पष्ट करें कि उन्होंने आदिवासी समाज के लिए क्या काम किया है।
भूपेश बघेल ने भी साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरविंद नेताम पर तंज कसते हुए कहा, “जिस व्यक्ति के पास कोई स्थायी विचार न हो, उसका जीवन व्यर्थ हो जाता है। नेताम कभी कांग्रेस में, कभी बसपा में, कभी भाजपा में रहे और अब संघ के मुख्यालय में सम्मान पा रहे हैं।”
उन्होंने संघ को “झूठ बोलने की फैक्ट्री” कहा और बताया कि संघ पहले से ही अफवाह फैलाता रहा है।
बीजेपी का जवाब – बैज ने बस्तर में चर्च खुलवाने में लगाए 5 साल
वहीं बीजेपी नेता केदार कश्यप ने दीपक बैज पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “बैज ने पिछले पांच साल बस्तर में चर्च खुलवाने में लगा दिए।”
उन्होंने कहा कि जब कार्रवाई करनी थी, तब कांग्रेस चुप बैठी रही और धर्मांतरण करने वालों को संरक्षण देती रही। उन्होंने नेताम के बयानों को सही ठहराया और कहा कि अवैध धर्मांतरण पर रोक जरूरी है।