अमित शाह बोले- नक्सलियों को बारिश में भी नहीं सोने देंगे, रायपुर में NFSU कैंपस का शिलान्यास
By : dineshakula, Last Updated : June 22, 2025 | 6:36 pm

Amit Shah in Chhattisgarh: नवा रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के रायपुर कैंपस और हाईटेक फोरेंसिक लैब का शिलान्यास किया। इस मौके पर शाह ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब बारिश में भी चैन से नहीं सोने देंगे। उन्होंने कहा, “चर्चा की कोई जरूरत नहीं, नक्सली हथियार डालें, ऑपरेशन चलता रहेगा।”
रायपुर (छत्तीसगढ़) में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के रायपुर परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम से लाइव… https://t.co/jx4QKOXjXC
— Amit Shah (@AmitShah) June 22, 2025
शाह ने बताया कि NFSU से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों को रोजगार की गारंटी होगी। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद शाह ने छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों के DGP और ADGP स्तर के अधिकारियों के साथ सुरक्षा और नक्सल ऑपरेशन को लेकर बैठक की। इसके बाद शाम 6.30 से नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा बैठक भी की जाएगी।
NFSU से प्रदेश को कई फायदे होंगे, जैसे लंबित मामलों की संख्या में कमी, रिपोर्ट जल्दी आना और अपराधियों की पहचान में तेजी। यहां साइबर क्राइम, फोरेंसिक साइंस, फार्मेसी, लॉ, इंजीनियरिंग जैसे कोर्स शुरू होंगे। शाह 23 जून को अबूझमाड़ के ग्रामीणों और BSF जवानों से भी मुलाकात करेंगे।