‘अमित शाह’ ने ली बच्चों की क्लाॅस!, खूंखार ‘नक्सली’ हिड़मा के गांव भी गए

बस्तर दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सीआरपीएफ की स्थापना दिवस के बाद खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पोटकपल्ली (Potkapalli village of Hidma) भी पहुंचे।

  • Written By:
  • Publish Date - March 26, 2023 / 01:14 PM IST

छत्तीसगढ़। बस्तर दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सीआरपीएफ की स्थापना दिवस के बाद खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पोटकपल्ली (Potkapalli village of Hidma) भी पहुंचे। गृहमंत्री ने स्कूल के बच्चों अंग्रेजी में भी जानवरों के नाम बताए। थोड़ी देर की बातचीत में बच्चे भी गृहमंत्री अमित शाह के साथ घुलमिल गए। उन्होंने भी जमकर बातें की।

इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह वहां से हेलीकॉप्टर से फिर रवाना हो गए। खुले सुरक्षबलों के कैंप का उन्होंने निरीक्षण किया। इसके साथ जवानों की बैठक भी ली। इस दौरान उन्होंने फोर्स के कामों को सराहा। इसके साथ विकास और सुरक्षा पर फोकस करने को कहा है। यहां बच्चों की क्लास ली। उन्हें पढ़ाया भी। साथ ही निकलते वक्त बच्चों को टॉफी भी बांटी। शाह ने क्लास रूम में दीवार पर टंगे चार्ट पर बने जानवरों को देखा और फिर एक-एक कर बच्चों को पास बुलाया। चार्ट पर बने चित्र पर उंगली रखते और बच्चों से उनके बारे में पूछा। इधर बच्चे भी गृहमंत्री के सवालों का जवाब देते रहे।

2 दिवसीय बस्तर दौरे पर थे शाह

अमित शाह 2 दिवसीय बस्तर दौरे पर थे। वे शुक्रवार की शाम जगदलपुर एअरपोर्ट पहुंचे थे। फिर यहां से फोर्स के हेलीकॉप्टर से वे करनपुर में स्थित कोबरा बटालियन के कैंप पहुंचे थे। उन्होंने यहां रात गुजारी थी। जिसके बाद शनिवार की सुबह करीब 8 बजे इसी कैंप में आयोजित CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी शिरकत की। गृहमंत्री अमित शाह ने डॉग शो, जवानों के स्टंट, महिला कमांडोज का शक्ति प्रदर्शन देखा जिसके बाद वे हेलीकाप्टर से ही सुकमा गए।