जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज से 2 दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे CRPF के 84वें स्थापना दिवस (84th Raising Day of CRPF) कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इधर, अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर नक्सली भी बौखलाए हुए हैं। विरोध में माओवादियों ने पिछले 10 दिनों में 17 वाहनों को फूंक दिया है।
गुरुवार को सुकमा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। नक्सली कुछ कर पाते इससे पहले ही फोर्स ने माओवादियों को खदेड़ दिया। इधर, अमित शाह का विरोध करते नक्सलियों ने वीडियो भी जारी किया है। नक्सली एक्टिव हो चुके हैं। अब पूरे बस्तर में पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है।
माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने एक प्रेस नोट जारी किया है। माओवादी लीडर ने कहा कि, अमित शाह बस्तर में ड्रोन और हेलीकाप्टर से बमबारी करने की रणनीति बनाने आ रहे हैं। प्रेस नोट में माओवादियों ने अमित शाह को मार भगाने की बात लिखी है। साथ ही समता ने अमित शाह को जनता के सामने कटघरे में खड़े करने की बात कही है। गांव-गांव में पुरजोर विरोध करने कहा है। समता ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में हथियारबंद माओवादियों के साथ सैकड़ों ग्रामीण अमित शाह के प्रवास को लेकर विरोध करते नजर आ रहे हैं। इधर बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नक्सली लगातार बैठक ले रहे हैं।
अमित शाह के बस्तर प्रवास से ठीक एक दिन पहले 23 मार्च को नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे। कोंटा एरिया कमेटी के करीब 60 से ज्यादा माओवादी जंगल के रास्ते एर्राबोर थाना के कोत्तालेंड्रा के पास पहुंच गए थे। माओवादी नेशनल हाईवे 30 को अपना निशान बनाने वाले थे।
हालांकि, इस बीच फोर्स को माओवादियों के मूवमेंट की खबर मिल गई थी। जिसके बाद भारी संख्या में जवानों को मौके के लिए रवना किया गया था। जब फोर्स मौके पर पहुंची तो माओवादियों ने उनपर फायर खोल दिया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। इस मुठभेड़ में जवानों ने घेराबंदी कर 5 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 5 नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है। जिन नक्सलियों को पकड़ा गया है उनसे पूछताछ जारी है।