BJP का भूपेश के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी करेंगे अमित शाह! जुटे दिग्गज…LIVE

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ (Union Home Minister Amit Shah Chhattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। दिन...

  • Written By:
  • Updated On - September 2, 2023 / 12:37 PM IST

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ (Union Home Minister Amit Shah Chhattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। दिन दयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शाह मौजदू हैं। बीजेपी के इस आरोप पत्र में 50 से अधिक बिंदुओं (More than 50 Points in the charge sheet) को शामिल किया गया है। इसमें सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी का आरोप लगाया गया है। बीजेपी ने इस आरोप पत्र की घोषणा 9 जुलाई को की थी। आरोप पत्र को संयोजक अजय चंद्राकर, सह संयोजक ओपी चौधरी और प्रेम प्रकाश पाण्डेय के अलावा समिति के सदस्यों की ओर से बनाया गया था।

आरोप पत्र में बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के साथ ही सरकार की विफलताओं के मुद्दों पर फोकस किया है। इन सबसे जुड़े विषयों को आरोप पत्र में शामिल किया गया है

  • अमित शाह के आरोप पत्र जारी करने से पहले राज्य के बड़े भाजपा नेता रात में पोस्टर लगाते हुए भी नजर आए। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, ओपी चौधरी समेत कई नेता दीवालों पर आरोप पत्र जारी करने के पोस्टर लगाते दिखे। दिन दयाल ऑडिटोरियम में भाजपा ने आरोप पत्र को लेकर बड़ी तैयारी की है। दिग्गज नेता यहां पहुंच चुके हैं।

आरोप पत्र का पहला पेज

इसमें एक कार्टून बना है, जिसे वर्दी के साथ दर्शाया गया है। इस वर्दी में मैडल लगे हैं, जिसमें ढेबर, भाटिया, कोषाध्यक्ष, समीर, शुक्ला, टुटेजा, हुसैन और माहेश्वरी लिखा हुआ है। उनके सिर पर एक टोकरी है, जिस पर ढांढ लिखा हुआ है।

टारगेट किलिंग करवाती है राज्य सरकार- अजय चंद्राकर

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने स्वागत भाषण दिया। जिसमें उन्होंने कहा आरोप पत्र एक छोटा सा दस्तावेज है। कांग्रेस एक ऐसी सरकार है जो स्वयं का राजस्व को चोरी करती है। इस सरकार ने कोरोना में 1 रुपये भी खर्च नहीं किया। ये पहली सरकार है जो माफिया को संरक्षण देती है। टारगेट किलिंग करवाती है।

https://fb.watch/mOA4Es11Yl/?mibextid=Nif5oz

यह भी पढ़ें : आतंकी मॉड्यूल पर एनआईए की छापेमारी के बाद ‘रामेश्वरम’ में स्पेशल पुलिस कर रही जांच