छत्तीगसढ़। रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) से धक्का-मुक्की मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने (Assault and Threaten) के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान कुछ लोगों ने विधायक के साथ धक्का-मुक्की की थी। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं में कोतवाली थाने का घेराव किया था।
बृजमोहन अग्रवाल चुनावी प्रचार अभियान के लिए स्वामी विवेकानंद वार्ड और बैजनाथ पारा वार्ड में निकले थे। जैसे ही ब्रिस्टल चौक पर पहुंचे, कुछ सफेद कपड़े पहने लोगों ने हमला करने की कोशिश की। इनमें से पुलिस ने एक आरोपी 43 साल के मोहम्मद साजिद खान उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के ऊपर कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें : महादेव सट्टा एप : 18 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट