बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता, 7 माओवादी ढेर, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए माओवादियों में सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना राज्य समिति का प्रमुख भास्कर शामिल हैं

  • Written By:
  • Publish Date - June 8, 2025 / 07:23 PM IST

बीजापुर (छत्तीसगढ़)। बीजापुर जिले के घने जंगलों में चल रहे तीन दिवसीय नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operations) में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। 5 से 7 जून के बीच हुई मुठभेड़ों में 7 माओवादी मारे गए, जिनमें संगठन के शीर्ष स्तरीय नेता भी शामिल हैं।

आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए माओवादियों में सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना राज्य समिति का प्रमुख भास्कर शामिल हैं। यह मुठभेड़ बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुई, जहां अभी भी सुरक्षा बल सघन तलाशी और वर्चस्व अभियान चला रहे हैं।

अब तक दो एके-47 राइफलें, भारी मात्रा में अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जो इस ऑपरेशन को रणनीतिक दृष्टि से बड़ी सफलता बनाता है। पांच अन्य माओवादियों के शवों की पहचान की जा रही है।

अभियान के दौरान कुछ जवानों को सांप के काटने, मधुमक्खी के डंक, निर्जलीकरण, और अन्य ऑपरेशनल चोटों का सामना करना पड़ा, लेकिन सभी को समय पर चिकित्सकीय सहायता दी गई और अब वे सुरक्षित हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह सफलता माओवादी नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने वाला निर्णायक हमला है। बीजापुर और आसपास के क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।