रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और बिलासपुर संभाग के संगठन सह-प्रभारी अनुराग सिंहदेव (Organization co-incharge Anurag Singhdev) ने कहा है कि प्रदेश सरकार अब बिना जानकारी दिए एक आदिवासी युवती का मुस्लिम युवक से विवाह कराके छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल इलाके के डेमोग्राफिक चेंज का षड्यंत्र रच रही है।
सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Kanya Marriage Scheme) के अंतर्गत यह निकाह कराके प्रदेश की बघेल सरकार ने महापाप किया है और आदिवासी हिंदू लड़की की शादी बिना उसकी जानकारी के मुस्लिम लड़के से कराना गंभीर अपराध और धार्मिक उन्माद को बढ़ाने वाला कृत्य है। इसके लिए मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों व संलिप्त लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सिंहदेव ने कहा कि पीड़ित युवती के माता-पिता ने अधिकारियों पर जोर जबरदस्ती कर उनकी बेटी बसंती की शादी मुस्लिम लड़के हारुन से कराने का आरोप लगाया है। इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी सूरजपुर जिले में रामानुज नगर ब्लॉक के ग्राम बरबसपुर निवासी पीड़ित युवती के पिता देवनारायण उईके ने की है। युवती के पिता देवनारायण ने बताया कि 13 मार्च को रामानुजनगर जनपद पंचायत के ग्राम कोट-पटना में यह सामूहिक विवाह आयोजित किया गया था। इस तरह की शादी से उनका परिवार और समूचा गोंड़ समाज आहत है।
सिंहदेव ने आश्चर्य जताया कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक खेलसाय सिंह मौजूद थे और बावजूद इसके विधायक की आंखों में धूल झोंककर यह निकाह कराया गया। यह शादी किसी भी तरह वैध विवाह की श्रेणी में कतई नहीं आती। सिंहदेव ने कहा कि इस तरह धोखाधड़ी से कराए गए निकाह के लिए मुस्लिम युवक हारुन समेत उसका साथ देने वाले अधिकारियों व अन्य सभी संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सिंहदेव ने कहा कि हमारे जनजातीय समाज को दोहरे तरह से टारगेट किया जा रहा है। एक ओर ईसाई मिशनरियों से धर्मांतरण का खतरा तो अपनी जगह चिंता का विषय है ही, अब दूसरी तरफ जनजातीय बहनों का संपत्ति और सरकारी सुविधाओं, राजनीतिक लाभ उठाने के मंसूबे से निकाह कराया जा रहा है। इस तरह की योजना घातक है और राज्य में इस तरह की साजिश रचकर कांग्रेस सरकार डेमोग्राफिक चेंज का षड्यंत्र रच रही है। इसका हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा।