अनुराग सिंहदेव ने कहा – छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बनाया 60 लाख सदस्य, अगले महीने होगा जिलाध्यक्ष चुनाव

By : madhukar dubey, Last Updated : November 30, 2024 | 5:29 pm

रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा कार्यालय में आज बीजेपी संगठन की बड़ी बैठक हुई. सदस्यता अभियान(membership campaign) को लेकर प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने ८६ दिनों में ६० लाख सदस्य(60 lakh members in 86 days) बनाने का लक्ष्य पूरा किया. छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए यह बहुत बड़ा अचीवमेंट है. भारतीय जनता पार्टी ने १५ लाख ऑफलाइन और ४५ लाख ऑनलाइन मेंबर बनाए हैं. यह विश्वास का प्रतीक है. यह काम भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रियता का प्रमाण है.

संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने कहा, प्रत्येक १० वर्षों में संगठन का चुनाव होता है और सदस्य की दृष्टि से सक्रिय सदस्य बनाया जाता है. देश में अब तक ११ करोड़ सदस्य बन चुके हैं. संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. १५ से २० तारीख के बीच में बूथों का चुनाव होना था. २४११० बूथों में १५००० बूथों का हो चुका है. ५ तारीख तक सभी बूथों में निर्वाचन होना है. इसके बाद १५ दिसंबर तक मंडलों का निर्वाचन होना है. जिले के चुनाव के लिए ३० तारीख निर्धारित की गई है.

मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए उम्र की सीमा निर्धारित

पारख ने बताया, पार्टी का स्पष्ट निर्देश है कि युवा पीढ़ी को सक्रिय करना है. ३५ से लेकर ४५ वर्ष आयु सीमा के युवाओं को भाजपा मंडल अध्यक्ष बनाना है. जिले के लिए निर्वाचन में ४५ से ६० वर्ष आयु सीमा निर्धारित है. उनकी टीम में किसी भी उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं. एक शर्त यह भी तय किया गया है कि पार्टी का कोई भी मंडल अध्यक्ष या जिला अध्यक्ष जरूरी है कि वह पार्टी के किसी न किसी दायित्व में रहा हो. अनुभवी व्यक्ति को ही पार्टी का मंडल अध्यक्ष बनाया जाएगा. जिला अध्यक्ष के लिए बीजेपी का ६ साल सक्रिय सदस्य रहना अनिवार्य है. बूथ प्रमुखों से चर्चा करके एक नाम फाइनल होगा.

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस की इस सियासी बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा का बड़ा पलटवार