PM मोदी के अलावा ‘योगी और स्मृति ईरानी’ सहित आएंगे स्टार प्रचार! बनाएंगे BJP की लहर

By : hashtagu, Last Updated : October 17, 2023 | 2:58 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी घमासान शुरू हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस हो या BJP इन दोनों पार्टियों के नेताओं के दौरे लगातार जारी हैं। ऐसे में बीजेपी भी अपने स्टार प्रचारकों की टीम छत्तीसगढ़ के चुनाव में उतार चुकी है। बीजेपी सरकार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। हर बार की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) में स्टार प्रचारकों का जमावड़ा होगा, जो राज्य में बीजेपी की सियासी जमीन को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में दो चरणों के चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 बड़ी सभाओं के आयोजन की तैयारी है। जिसमें मोदी छत्तीसगढ़ को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। ये घोषणाएं चुनावी माहौल का रुख बीजेपी की तरफ मोड़ने की बड़ी कोशिश होंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर, रायगढ़ और बस्तर में सभा को संबोधित कर चुके हैं। माना जा रहा है कि सरगुजा और राजनांदगांव इलाके में प्रधानमंत्री की सभा की जाएगी। सियासी जरूरत को भांपते हुए जगहें तय की जाएंगी। छत्तीसगढ़ में PM नरेंद्र मोदी की सभा को भाजपा अपने मास्टर स्ट्रोक की तरह पेश करना चाहती है। पिछली सभाओं में आई भीड़ ने BJP का कॉन्फिडेंस बढ़ाया है।

इन तारीखों पर आ सकते हैं ये बड़े नेता

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी होंगे

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह जैसे नेताओं का छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम है।

अमित शाह दो दिन के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। 16 अक्टूबर को उन्होंने राजनांदगांव में सभा ली और 19 अक्टूबर को बस्तर आएंगे।

18 अक्टूबर को कवर्धा में विजय शर्मा की नामांकन रैली में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा शामिल हो सकते हैं। लोरमी में भी असम के CM का कार्यक्रम होगा।

19 अक्टूबर को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और 20 अक्टूबर को रविशंकर प्रसाद की सभा होगी।

योगी आदित्यनाथ 2 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, जिसमें वो 23 और 24 अक्टूबर को सरगुजा संभाग में सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

25 और 26 अक्टूबर को नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनता को संबोधित करेंगे।

28 अक्टूबर को स्मृति ईरानी पहुंच सकती हैं। 4 और 5 नवंबर को राजनाथ सिंह बस्तर और राजनांदगांव में सभाएं करेंगे।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव चंद्र मौर्य, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रायपुर आ चुके हैं। 17 अक्टूबर को रायगढ़ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 6 सभाएं छत्तीसगढ़ में करने की तैयारी है। सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी की रायपुर, भिलाई, सरगुजा में सभा की तैयारी की जा रही है।

बड़े नेताओं के कार्यक्रम की तैयारी में भाजपा प्रदेश संगठन लगा हुआ है।

बीजेपी प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराने बस्तर आएंगे केंद्रीय मंत्री: जगदलपुर में 19 अक्टूबर को अमित शाह तो कांकेर में अर्जुन मुंडा करेंगे सभा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराने केंद्रीय मंत्री बस्तर आएंगे। 19 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचेंगे तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद नारायणपुर जाएंगे। नेता सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने माहौल बनाएंगे।

बताया जा रहा है कि कांकेर की तीन विधानसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बीजापुर के लिए सांसद बसंत कुमार, कोंडागांव जिले की 2 सीट के लिए झारखंड के पूर्व CM बाबूलाल मरांडी, बस्तर की तीन सीट के लिए अमित शाह और दंतेवाड़ा के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ नारायणपुर में चुनावी माहौल बनाने रविशंकर प्रसाद आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेें : सर्व आदिवासी समाज ने ‘हमर राज पार्टी’ से उतारे 19 प्रत्याशी! इनके वोटों का ध्रुवीकरण