अरुण साव ने ‘दागे’ सवाल, ऐसी कौन सी ‘राजदारी’ भूपेश जी, जेल ‘बंद’ अफसरों से!
By : hashtagu, Last Updated : April 2, 2023 | 6:12 pm
साव ने कहा आप सीएमओ छत्तीसगढ़ की वेबसाईट पर देखें, इसका स्क्रीन शॉट है मेरे पास जिसमें आज भी सौम्या उप सचिव है, जबकि शासकीय सूत्रों के हवाले से यह समाचार महीनों पहले प्रकाशित करा दिया गया था कि सौम्या और विश्नोई समेत सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है। आज ईडी को कारवाई के लिए पत्र लिखना पड़ रहा है, लेकिन ऐसी क्या मजबूरी है। भूपेश जी आरोपियों को निलंबित करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी क्या राजदारी है जिसके खुल जाने का डर है सीएम को यह स्पष्ट करना चाहिए।
अरुण साव बोले, भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी है भूपेश सरकार भ्रष्टाचार में पूरी सरकार की मिलीभगत
आपके माध्यम से मैं कांग्रेस सरकार विशेष कर मुख्यमंत्री बघेल जी से पूछना चाहता हूं कि वे स्पष्ट करे कि सौम्या चौरसिया को निलंबित किया गया है या वह आज भी अपने पद पर बनी हुई है जैसा कि सीएमओ के पोर्टल में दर्ज है? अगर वह आज भी पद पर बनी हुई हैं, और शासकीय सूत्रों से यह छप रहा था कि आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया है तो यह सीधे तौर पर ब्रीच ऑफ ट्रस्ट’ है। कांग्रेस सरकार ने ‘ट्रस्ट डेफिसिट पैदा किया है मुख्यमंत्री ने विश्वासघात और संविधान के लिए गए ‘शपथ’ का उल्लंघन किया है।
जेल से खेल❗
मुखिया जी को स्पष्ट करना चाहिए की "सौम्या चौरसिया" का नाम CMO की वेबसाइट में अब तक उपसचिव पद में किस आधार पर अंकित है❓
क्या छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने कोई विशेष नियम बनाए हैं भ्रष्टाचार में लिप्त "आपसी" लोगों के लिए❓
पूछता है छत्तीसगढ़ ❗@bhupeshbaghel https://t.co/wZl8ozDEGD pic.twitter.com/jw3mja4GuU
— Arun Sao (@ArunSao3) April 2, 2023
कांग्रेसियों को टारगेट करने का आरोप लगाने वाले बताए सौम्या और समीर कांग्रेस के किस पद पर है अब तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई
हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते हैं कि वे बताएं कि ईडी / आईटी/सीबीआई की कार्यवाही से जेल में बंद आरोपी अधिकारियों के खिलाफ अभी तक क्या-क्या कारवाई की है उन्होंने और अगर नहीं किया है कारवाई तो क्यों नहीं किया है?। बात-बात पर समानांतर जांच बिठाने, बार-बार नियम विरुद्ध एसआईटी आदि का गठन करने, न्यायिक आयोग आदि का गठन करते रहने वाले बघेल जी से मैं यह पूछना चाहता हूं कि देश भर में छत्तीसगढ़ की बदनामी कराने वाले इन मामलों में क्या क्या कारवाई की, कितने एसआईटी गठन किये हैं कांग्रेस सरकार ने समूचे प्रदेश के संसाधनों की लूट करने वालों को प्रोत्साहित करने और उन्हें संरक्षण देने वाले भूपेश बघेल को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
आपसे कुछ आंकडे शेयर करना चाहता हूं जिससे पता चलेगा कि किस तरह ईडी आदि की करवाई के बारे में झूठ पर झूठ बोल रही हैं कांग्रेस
ईडी द्वारा यूपीए के कार्यकाल में 5 हजार करोड़ जब्त हुए थे, जबकि एनडीए के शासन में 1 लाख 10 हजार करोड़ वसूले गए. उसमें से 5% भी पॉलिटिकल लोगों का नहीं है, अतः यह आरोप लगाना अनुचित है कि ईडी केवल विपक्ष पर कारवाई करती है. मनी लॉडिंग (PMLA) के तहत अभी कुल 5,906 मामले दर्ज हैं जिनमें महज 176 यानी मात्र 2.98 प्रतिशत मामले राजनीति से जुड़े लोगों के खिलाफ हैं. 97.02 प्रतिशत मामले ऐसे हैं जिसका नेताओं से संबंध नहीं है।
साव ने कहा भूपेश है तो भरोसा है का नारा भ्रष्टाचारियों के लिए है प्रदेश की गरीब जनता का पैसा लूटने वालों का संरक्षण कांग्रेस सरकार कर रही हैं इससे यह साफ है कि सरकार भी भ्रष्टाचार के इन मामलो में भागीदार है और जनता इस बात को बहुत गंभीरता से देख रही है और कांग्रेस को सबक सिखाने तैयार है। प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप,प्रदेश मीडिया प्रभारी सीए अमित चिमनानी,प्रदेश प्रवक्ता दीपक महस्के मौजूद रहे।
'कांग्रेस का हाथ, भ्रष्टाचारियों के साथ' pic.twitter.com/cyd4CpUOtC
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 2, 2023
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)