रायपुर। मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत हुए विधानसभा घेराव (assembly siege) में अप्रत्याशित भीड़ पर प्रतिक्रिया एवं बयान देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (President Arun Saw) ने कहा आज भूपेश सरकार की तमाम बंदिशों के बावजूद आवास से वंचित हितग्राही विधानसभा पहुंच चुके हैं।
यह वही विधानसभा है जिसे जनता के लिए मंदिर का दर्जा दिया जाता है लेकिन भूपेश सरकार इसी विधानसभा में बैठकर जनता को शोषित, पीड़ित करने का काम कर रही है। इसीलिए आज भूपेश सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश के हितग्राही रायपुर में एकजुट होकर विधानसभा घेरने में सफल रहे।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन की दिखी बर्बरता, जहां जीवन का कोई मोल नहीं है।
बम के गोले दागती कायर भूपेश सरकार ने सोचा होगा कि हम डरे होंगे, पर हौसले अभी बाकी हैं। जब-जब जनता के हित की बात आएगी, हम संघर्ष करेंगे।#मोर_आवास_मोर_अधिकार pic.twitter.com/Mzrqz19FEf
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 15, 2023
अरुण साव ने कहा भूपेश सरकार ने जगह जगह पर रास्तों को रोक रखा था बड़ी-बड़ी बेरिकेटिंग लगाई, पानी की बौछारें की, टियर गैस छोड़ा, लाठीचार्ज किया ,लेकिन यह पीड़ित शोषित लोग, सरकार पर भारी पड़े हैं सरकार के विरोध में अपने हक की लड़ाई लड़ने प्रदर्शन कर रहे हितग्राहियों पर अत्याचार करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इसकी कड़ी निंदा एवं भर्त्सना की है। इसे भूपेश सरकार की कायरता बताया है।
आज प्रधानमंत्री आवास योजना के 16 लाख से अधिक हितग्राही अपनी आवाज बुलंद करने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे।
लेकिन ये गरीब विरोधी सरकार ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठियां चलाई, वाटर कैनन चलाया। गरीबों के हक की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
– श्री @ArunSao3 जी pic.twitter.com/Vc1vbkwSpC
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 15, 2023
अभी तक हमें पता था की कांग्रेस का मतलब करप्शन हैं लेकिन आज यह सिद्ध हुआ कि कांग्रेस का मतलब कायरता है।
राजनीति विचारधाराओं की लड़ाई होती है पर आज कांग्रेस अत्याचार की सीमा पार कर चुकी है।#Mor_Awas_Mor_Adhikar#मोर_आवास_मोर_अधिकार pic.twitter.com/VGZpvJti02
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 15, 2023