रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समर में अब कांग्रेस और बीजेपी जुट गई है। ऐसे में इन दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है। इसी कड़ी में आज बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) ने भूपेश सरकार पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा, सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला (Rampant Corruption) है। यहां पूरे प्रदेश में छोटी बच्चियों के साथ ही नहीं महिलाओं के साथ अनाचार बढ़ा हुआ है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम लोग पूरी मजबूती के साथ काम कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार से त्रस्त जनता का साथ बीजेपी को मिल रहा है।
उन्होंने कहा, हमारी पार्टी ने चुनाव को देखते को हुए 90 सीटों में 21 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। बीजेपी की जारी सूची में महिलाओं और युवाओं को टिकट दिया है। कहा, भाजपा की सूची ही नहीं पार्टी की सक्रियता को देखते हुए भूपेश बघेल परेशान हैं और कांग्रेस घबराई हुई है। निश्चित रूप से कांग्रेस में बेचैनी है। वहीं बीजेपी जनता के आशीर्वाद से आगे बढ़ रही है। कांग्रेस के नए अध्यक्ष दीपक बैज उल जुलूल बयान दे रहे है। वे धर्मांतरण के गैंग और मशीनरियों की भाषा बोल रहे हैं। इससे जनता में आक्रोश है। कांग्रेस की सरकार को जनता चुनाव के दौरान सबक सीखाएगी।
उन्होंने भूपेश के रमन सिंह के परिवारवाद पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा, विक्रांत सिंह एक जनाधिकार वाले नेता हैं। कहा, विजय बघेल जी पाटन से मुख्यमंत्री को पटखनी देंगे। राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए अरुण साव ने कहा,,हर वर्ग को ठगने का काम भूपेश बघेल कर रहे हैं। राज्य सरकार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भ्रष्टाचारी का आरोप लगाया हैं।
यह भी कहा, सीजी के युवा परेशान हैं। लव जिहाज का घटना बड़ रही है। जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त है और बदलाव चाहती है। cg के जनता, का आशीर्वाद मिल रहा है। भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। 21 उम्मीदवारों को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। अनुभवी और वरिष्ठ को इस सूची में स्थान मिला है और यह प्रत्यासी जमीनी स्तर से जुड़े हुए यह उम्मीदवार है। पाटन में हमारे उम्मीदवार विजय बघेल है ,भूपेश बघेल हमारे प्रत्यासी से घबराए हुए हैं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार का जारी करेंगे ‘रिपोर्ट कार्ड’