रायपुर। शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इधर बीच शराब अंबिकापुर के बतौली में अंग्रेजी शराब की बोतल में कीड़ा (Worms in The Bottle of Wine) मिलने के बाद बीजेपी ने भूपेश सरकार पर सियासी हमला बोला है। बीजेपी का कहना है कि नकली दारू, ढक्कन, होलोग्राम को बदलकर सीधे शराब के दुकानों पर पहुंचाने का खेल यदाकदा उजागार होता ही रहता है। इसी तरह के खेल की दलीलें अपनी जांच में बताते हुए ईडी ने शराब घोटाले का खुलासा किया था। नकली ब्रांड की शराब सरकारी गोदाम के बजाय सीधे दुकानों पर पहुंच रही है। यही कारण है कि घटिया शराब पीकर लोग बीमार होते है। उनके लीवर और किडनी खत्म हो जाते हैं। कांग्रेस सरकार ने 2 हजार कराेड़ रूपए का घोटाला कर डाला है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव (BJP State President Arun Sao) ने आज अपने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट करते हुए लिखा, अंबिकापुर के बतौली में सरकार द्वारा संचालित शराब दुकान की अंग्रेज़ी शराब की बोटल के भीतर कीड़ा पाया गया है। सत्ता का नशा ऐसा है कि, मादकता में मस्त सरकार अब कीड़े-मकोड़े डली शराब भी जनता को परोश रही है। ये गंगा जल की सौगंध को स्मरण करने का वक्त है।
अंबिकापुर के बतौली में सरकार द्वारा संचालित शराब दुकान की अंग्रेज़ी शराब की बोटल के भीतर कीड़ा पाया गया है!
सत्ता का नशा ऐसा है कि, मादकता में मस्त सरकार अब कीड़े-मकोड़े डली शराब भी जनता को परोश रही है!
ये गंगा जल की सौगंध को स्मरण करने का वक्त है! pic.twitter.com/KTpxO1gb3p
— Arun Sao (@ArunSao3) July 9, 2023
यह भी पढ़ें : सीपीआर स्वास्थ्य कर्मियों को ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी सिखाई जानी चाहिए