अरुण साव बोले, ‘छत्तीसगढ़’ के युवा मन साढ़े 4 साल ले ठगाइस! 

बेरोजगारी भत्ता पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव (Arun Saw) ने भूपेश के घोषणा पर सवाल दागा है।

  • Written By:
  • Publish Date - March 13, 2023 / 06:27 PM IST

छत्तीसगढ़। बेरोजगारी भत्ता पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव (Arun Saw) ने भूपेश के घोषणा पर सवाल दागा है। उन्होंने कहा, बेरोजगारी भत्ता के नाम युवाओं को ठगने का काम भूपेश सरकार ने किया है। कहा, बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) के नाम म छत्तीसगढ़ के युवा मन साढ़े 4 साल ले ठगाइस, अउ ये कांग्रेस सरकार अब भी इंतज़ार करवात हे। जम्मो युवा मन से आह्वान हे अपन हक़ के लिए आगे आवव। उन्होंने कहा, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर भूपेश सरकार ने सिर्फ एक महीने के भत्ते का प्रावधान किया है। 250 करोड़ रुपये ही बजट में रखा है।